तलाश है कम बजट स्मार्टफोन की, लॉन्च हो रहा है Moto G22; जानें सबकुछ

Moto G22

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी मोटोरोला कम बजट में दमदार कैमरा और बैटरी वाले स्मार्टफोन Moto G22 को लॉन्च कर रही है। लॉन्च से पहले ही फोन के स्पेक्स और फीचर्स लीक हो गए हैं।

लेटेस्ट लीक के अनुसार, Moto G22 में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होगा और यह मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट से लैस है। फोन तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में है और इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।

कीमत से लेकर स्पेक्स तक सबकुछ लीक

टिपस्टर Nils Ahrensmeier (@NilsAhrDE) ने ट्विटर पर Moto G22 के बारे में जानकारी लीक की है। ट्वीट में मोटोरोला फोन के रेंडर भी शामिल हैं जो पहले ऑनलाइन सामने आए थे।

भारत में इतनी है Moto G22 की कीमत (संभावित)

मोटो G22 के एकमात्र 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 200 EUR (लगभग 17,000 रुपये) बताई जा रही है। इसे कॉस्मिक ब्लैक, आइसबर्ग ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है।

Moto G22 के बेसिक स्पेक्स (संभावित)

टिपस्टर के अनुसार, Moto G22 एंड्रॉइड 12 पर चलेगा और इसमें 6.5-इंच IPS LCD (1600×720 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।

फोन मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट से लैस होगा।

मोटो G22 में 4GB RAM होने की उम्मीद है।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है,

जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर f/1.8 लेंस के साथ है।

सेल्फी के लिए Moto G22 में f/2.45 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

कहा जा रहा है कि फोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज पैक करेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Moto G22 में 5000mAh की बैटरी शामिल होने की जानकारी है। इसका वजन 185 ग्राम बताया जा रहा है।

Back to top button