Xiaomi 12 सीरीज का हैंडसेट जल्द ही भारत में होगा लॉन्च: रिपोर्ट

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपने Xiaomi 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है।
इस सीरीज में तीन फोन- Xiaomi 12, 12 Pro और 12X लॉन्च किए गए हैं। चीन में लॉन्च हुई इस सीरीज का भारतीय यूजर्स को भी बेसब्री से इंतजार है।
इसी बीच 91 मोबाइल्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि शाओमी इस सीरीज के सबसे सस्ते हैंडसेट यानी Xiaomi 12X को जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट में फोन के कलर और स्टोरेज वेरियंट्स की भी जानकारी दी गई है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कंपनी भारत में इस फोन में दो वेरियंट- 8जीबी+128जीबी और 12 जीबी+256जीबी में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह फोन पर्पल, ब्लू और ग्रे कलर वेरियंट में भारत में एंट्री करेगा।
शाओमी 12X के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.28 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है।
यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
यह स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन ऐंड्रॉयड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।
