शाओमी भारत में लॉन्च कर रही है Redmi 10, जानें संभावित फीचर

Redmi 10

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiaomi) भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 10 को लॉन्च करने वाली है। यह फोन बजट या मिड-रेंज सेगमेंट में एंट्री कर सकता है।

कहा जा रहा है कि यह फोन साल 2020 में लॉन्च हुए रेडमी 9 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री करेगा।

कंपनी इस फोन को आज लॉन्च करेगी।

फोन की लौन्चिंग माइक्रोसाइट, फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है।

माना जा रहा है कि फोन की सेल mi.com के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी होगी।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है रेडमी 10

सूत्रों की मानें तो कंपनी इस फोन को नाइजीरिया में लॉन्च हुए Redmi 10C के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर भारत में ला सकती है।

अगर ऐसा होता है तो इन दोनों फोन के फीचर में भी फर्क होने की संभावना न के बराबर है।

रेडमी 10C के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.71 इंच का एचडी+ LCD है।

यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच और पतले बेजल्स के साथ आता है।

कंपनी का यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट ऑफर कर रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है।

सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

फोन में 5000mAh की  बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

Back to top button