मिशन शक्ति में सोशल मीडिया बना सशक्त माध्यम, 40 लाख लोगों को भेजे गए संदेश

डेढ़ लाख वाटसअप ग्रुप से लोगों को किया गया जागरूक

लखनऊ। सोशल मीडिया मिशन शक्ति अभियान का बड़ा हथियार बन कर सामने आ रहा है। महिला स‍शक्तिकरण, घरेलू हिंसा, बाल श्रम, बाल अधिकार व स्‍कूल चलो अभियान से जुड़े विडियो, मैसेज और वाइस संदेश वाट़सअप, फेसबुक व अन्‍य तरीकों से लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने अदा किया अहम रोल

अब तक सोशल मीडिया के माध्‍यम से 40 लाख लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जा चुका है। उप्र सरकार के मिशन शक्ति अभियान में यूपी के प्राथमिक व उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएं बहुत अहम रोल अदा कर रहे हैं।

शिक्षक अपने वाटसअप ग्रुप से अभिभावकों व बच्‍चों को जोड़कर उनको घरेलू हिंसा, बाल श्रम, बाल विवाह समेत अन्‍य कुप्रथाओं के बारे में जागरूक करने का अभियान छेड़ रखा है।

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार स्‍कूल स्‍तर पर शिक्षकों के 1.5 लाख से अधिक वाटसअप ग्रुप बने हुए हैं।

इनके माध्‍यम से अब तक 35 से 40 लाख लोगों को मिशन शक्ति‍ अभियान के तहत संदेश भेजकर जागरूक किया जा रहा है।

सोशल मीडिया के साथ-साथ जनपद, ब्‍लाक व संकुल स्‍तर पर एसआरजी के सदस्‍य बालिका शिक्षा समेत अन्‍य अभियानों को लेकर बैठकें आयोजित की जा रही है। इन बैठकों में अब तक 623754 लोग शामिल हो चुके हैं।

बच्‍चों के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

अभिभावकों के साथ शिक्षक बच्‍चों को भी यौन उत्‍पीड़न, आत्‍मरक्षा के तरीके, घरेलू हिंसा आदि विषयों पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कर रहे हैं।

इसमें छात्र चित्रों व पोस्‍टर के माध्‍यम से इन मुददों को बहुत खूबसूरत तरीके से प्रस्‍तुत कर रहे हैं। इसमें उच्‍च प्राथमिक व प्राथमिक स्‍तर पर बालक व बालिकाएं दोनों ही बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं।

शक्ति मंच बना बड़ा हथियार

शिक्षकों का बनाया शक्ति मंच भी मिशन शक्ति अभियान का सशक्‍त माध्‍यम बन कर सामने आ रहा है।

हमारा परिवार एवं लिंग भेदभाव, लक्ष्‍य  निर्धारण, कौशल विकास, हमारे कानूनी अधिकार जैसे मुददों पर शक्ति मंच की 495758 सुगमकर्ताओं ने लोगों केा जागरूक किया है।

साथ ही इस मंच से जुड़े बच्‍चों ने अपने अभिभावकों के साथ-साथ पड़ोसियों को जागरूक करने का काम किया है।

लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार बताते हैं कि मिशन शक्ति अभियान को लेकर शिक्षक खुद ही रूचि ले रहे हैं।

मिशन शक्ति अभियान का काफी अच्‍छा परिणाम देखने को मिल रहे हैं। जनपद व ब्‍लाक स्‍तर पर लोगों में काफी जागरुकता आई है।

Back to top button