पार्लर में बाल धुलवा रही थी महिला, कि हो गया खेल; देखें फनी वीडियो

funny vidio

कभी-कभी हमें ऐसे फनी वीडियो देखने को मिल जाते हैं कि ठहाके रुकते ही नहीं, ऐसा ही कुछ इस वीडियो में है। जहां एक महिला पार्लर में हेयर वॉश करवाते हुए अपने सिर को एक जगह नहीं रखा तो बाल धोने वाले बंदे ने गुस्से में आकार उसका चेहरा ही अच्छे से धो दिया।

यह वीडियो आपको उदाहरण सहित समझाएगा कि अगर सैलून या फिर पार्लर में हेयर वॉश के दौरान आप ठीक से नहीं बैठ तो आपके साथ क्या हो सकता है?

यहां देखें funny वीडियो

यह फनी वीडियो ट्विटर यूजर @Jamie24272184 ने सोमवार को शेयर किया, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 11 हजार से अधिक लाइक्स और 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। और हां, वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग तो अपनी हंसी पर भी कंट्रोल नहीं कर पा रहे।

यह 44 सेकंड का क्लिप एक पार्लर का है। इसमें एक बंदा महिला के बाल धो रहा है लेकिन बाल वॉश करवाने के दौरान महिला बार-बार अपना सिर सिंक से हटा रही है।

बंदा, महिला के सिर को एक ही जगह पर बनाए रखने की कई कोशिशें करता है। पर अंत में परेशान होकर वो बाल की जगह महिला के मुंह पर पानी की बौछार कर देता है।

Leave a Reply

Back to top button