Daniel Balaji: साउथ के एक्टर डेनियल बालाजी की हार्ट अटैक से मौत, 48 की उम्र में तोड़ा दम..

South Cinema News: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आई है. तमिल और मलयालम सिनेमा एक्टर डेनियल बालाजी की मौत हो गई है. रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है.

image credit-social media platform

बताया जा रहा है कि 48 साल के डेनियल को सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टीवक्कम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनकी जान नहीं बच पाई और शुक्रवार को उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

साउथ सिनेमा की फिल्मों में विलेन का रोल करने के लिए जाने जाने वाले एक्टर डेनियल बालाजी की मौत हो गई है. कार्डियक अरेस्ट ने उनकी जान ले ली है. उन्होंने कमल हासन, ममूटी, मोहनलाल समेत और भी कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. वो लगभग पिछले 20 सालों से मलयालम सिनेमा में एक्टर के तौर पर काम कर रहे थे.

उनका असल नाम टी.सी. बालाजी था, लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें डेनियल बालाजी के नाम से जाना जाता था. डेनियल ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया था और निगेटिव किरदार करने के लिए ही वो अपने फैंस के बीच मशहूर भी थे. उन्होंने कमल हासन, सूर्या, ममूटी, मोहनलाल समेत और भी कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. उनका अचानक दुनिया को अलविदा कह जाना फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस के लिए बड़े झटके की तरह है.

डेनियल बालाजी का करियर

उन्होंने अपना करियर कमल हासन की फिल्म ‘मरुधनायगम’ के जरिए बतौर यूनिट प्रोडक्शन शुरू किया था. उन्होंने ‘चिट्ठी’ नाम के एक सीरियल में काम किया था, जिससे उन्हें अपनी एक्टिंग की कला को पर्दे पर दिखने का मौका मिला था. उन्होंने साल 2004 में आई ममूटी की फिल्म ‘ब्लैक’ से मलयालम सिनेमा में एक्टिंग डेब्यू किया था. वो ममूटी के साथ फिल्म ‘डैडी कूल’ में भी नजर आए थे. 2006 में ‘वेत्तैयादु विलैयादु’ के नाम से कमल हासन की फिल्म आई थी. उस फिल्म में डेनियल ने मेन विलेन का रोल प्ले किया था.

Back to top button