Pushpa 2 का दुनियाभर में बजा डंका, मिट्टी में मिला दिए बड़े-बडे़ रिकॉर्ड

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दुनियाभर में करीब 300 करोड़ कमा लिए हैं।

Pushpa 2 Box Office Collection: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ऑफिशियली तौर पर अब भारतीय सिनेमा के किंग बन गए हैं. दरअसल उनकी एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर इतिहास रच दिया है. सुकुमार द्वारा निर्देशित, ‘पुष्पा 2’ ने 4 दिसंबर को रिकॉर्ड-ब्रेकिंग नाइट प्रीव्यू के बाद 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर धूम मचा दी. ये फिल्म  रिलीज के  पहले दिन घरेलू बाजार में सभी भाषाओं में 175.1 करोड़ का कलेक्शन कर देश की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है. चलिए इसी के साथ यहां जानते इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन और कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

पुष्पा झुकेगा नहीं…लेकिन झुगाएगा जरूर

‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले हर किसी का ध्यान बस इसी बात पर था कि क्या ये फिल्म RRR,कल्कि, जवान, पठान के पहले दिन की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी. तो अब इसका जवाब सुन लीजिए! जी हां ‘पुष्पा 2’ ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों के पहले दिन के कमाई के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला डाला है. एक रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में रिलीज के पहले दिन 282.91 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई कर डाली है.

हिंदी सिनेमा में पहले दिन तोड़े सारे (Worldwide Box Office Collection Day 1)

  • पुष्पा 2: द रू 68 करोड़
  • जवान 65.5 करोड़
  • स्त्री 2 55.40 करोड़
  • पठान 55 करोड़
  • एनिमल 54.75 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

  • आंध्र प्रदेश – 92.36 करोड़
  • तमिल नाडु – 10.71 करोड़
  • कर्नाटक – 17.89 करोड़
  • केरल – 6.56 करोड़
  • नॉर्थ – 87.24 करोड़
  • ओवर सीज – 68.15 करोड़
  • टोटल कमाई – 282.91 करोड़

‘पुष्पा 2’ ने मचाया कहर

इन आंकड़ों को सुनने के बाद तो अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. अल्लू अर्जुन के घर पर दिवाली का माहौल है, वहां जमकर आतिबाजियां हो रही हैं. हर कोई ‘पुष्पा 2’ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई का जश्न मना रहा है. मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘पुष्पा 2’ ने इतिहास रच दिया. एसएस राजामौली की आरआरआर फिल्म को पछाड़कर दुनियाभर में अब तक की सबसे बड़ी इंडियन ओपनर बन गई है.

Back to top button