Bollywood: ‘हनुमान’ के हिंदी वर्जन की 4 दिन का कलेक्शन KGF से ज्यादा

Box Office: बॉलीवुड में इन दिनों जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है ‘हनुमान’. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से आई इस सुपरहीरो फिल्म की कहानी, भगवान हनुमान की शक्तियों पर बेस्ड है. ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन के साथ इसे हिंदी में भी डबिंग के साथ रिलीज किया गया. पहले दिन बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को, शुक्रवार से ही जनता ने सॉलिड रिस्पॉन्स दिया. ‘हनुमान’ ए रिव्यू भी अच्छे रहे और जनता भी इसकी जमकर तारीफ कर रही है. 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

तेलुगू एक्टर तेज सज्जा स्टारर ‘हनुमान’ को जनता की इस तारीफ ने बॉक्स ऑफिस पर भी सॉलिड स्टार्ट दिलवाया. पहले वीकेंड में सॉलिड कलेक्शन करने वली इस फिल्म ने सोमवार को भी शानदार कमाई जारी रखी और 4 दिन बाद इसका कलेक्शन बड़ा दमदार है. बिना किसी बड़े सुपरस्टार, बिना किसी खास प्रमोशन के आई ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर ऐसी स्पीड से कमा रही है, जो साउथ की कई बड़ी हिंदी हिट्स से बेहतर है. 

‘पुष्पा’ की टक्कर में ‘हनुमान’
एसएस राजामौली की हिंदी फिल्मों को छोड़ दें तो, अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया हिट ‘पुष्पा: पार्ट 1’ (हिंदी) ने पहले 4 दिन में 16.38 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि यश को पूरे देश का फेवरेट बनाने वाली ‘KGF: चैप्टर 1’ (हिंदी) ने पहले 4 दिन में 12 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया था. ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ के हिंदी वर्जन ने पहले 4 दिन में 9 करोड़ से थोड़ा ज्यादा नेट कलेक्शन किया था. 

हनुमान’ ने सोमवार को 3.80 करोड़ के कलेक्शन के साथ, पहले 4 दिन में हिंदी वर्जन से 16.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन अल्लू अर्जुन जैसे बड़े पॉपुलर चेहरे की फिल्म ‘पुष्पा’ के लगभग बराबर ही है. जबकि ‘हनुमान’ के स्टार तेज सज्जा का चेहरा हिंदी बेल्ट में पहले से पॉपुलर नहीं है. 

जबरदस्त कलेक्शन के साथ टिकी रही ‘हनुमान’
वर्किंग डेज में ‘हनुमान’ (हिंदी) की शुरुआत बहुत जबरदस्त रही. रविवार के 6.17 करोड़ के मुकाबले, सोमवार को फिल्म ने 3.80 करोड़ का कलेक्शन किया. सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की पकड़, ‘बाहुबली’ के लेवल पर बनी रही. राजामौली की धमाकेदार फिल्म ‘बाहुबली’, रविवार के मुकाबले सोमवार को केवल 40% ही डाउन हुई थी. ‘हनुमान’ के लिए ये गिरावट 40% से कम है. 

‘बाहुबली’ और ‘पुष्पा’ वो फिल्में हैं जिन्होंने हिंदी में 100 करोड़ रुपये का लैंडमार्क पार किया है. ‘बाहुबली’ जहां राजामौली और प्रभास के लिए हिंदी ऑडियंस तक आने की पहली कोशिश थी, तो ऐसा ही मामला ‘पुष्पा पार्ट 1’में अल्लू अर्जुन के लिए भी था. हालांकि ये सभी अपनी इंडस्ट्री के बड़े नाम पहले से थे. 

तेज सज्जा ‘हनुमान’ से पहली बार हिंदी ऑडियंस के सामने बड़े लेवल पर आए हैं. वो अपनी इंडस्ट्री में भी अभी यंग स्टार ही हैं. ऐसे में उनकी पहली हिंदी फिल्म जिस हिसाब से कमा रही है, उसमें 100 करोड़ के बहुत करीब जाने का पूरा दम नजर आ रहा है. अब फिल्म फैन्स की नजर इस बात पर रहेगी कि ‘हनुमान’ हिंदी में टोटल कितनी कमाई करती है.

Back to top button