UP लोकसभा Polls के दौरान सपा का बड़ा आरोप, BJP के इशारे पर फर्जी मतदान..

Election2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सोमवार को 13 सीटों पर चौथे चरण के तहत मतदान जारी है. यूपी में लोकसभा के चौथे चरण में हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर लोक सभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है. इसी चरण में कन्नौज लोकसभा सीट पर भी मतदान है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी से सुब्रत पाठक मैदान में हैं. सीट पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ है. मतदान शुरू होने के 40 मिनट के भीतर सपा ने शिकायतों की भरमार लगा दी.

कन्नौज के छिबरामऊ पिंक बूथ पर विवाद की खबर सामने आ रही है। वहां समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। दोनों पक्ष फर्जी वोटिंग को लेकर भिड़ गए। सपा और भाजपा समर्थकों में झड़प हो गई। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को मतदान केंद्र से हटाया। वहीं, पार्टी की ओर से विभिन्न बूथों पर वोटिंग के दौरान आने वाली दिक्कतों को लेकर चुनाव आयोग में लगातार शिकायत की गई। कन्नौज के अलावा समाजवादी पार्टी ने अन्य लोकसभा सीटों पर भी मतदान के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगाए.

फर्जी मतदान का आरोप
सपा ने ट्वीट किया कि कन्नौज लोकसभा के छिबरामऊ में बूथ संख्या 331 पर बीजेपी प्रधान के कहने पर सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस रेड कार्ड दे रही है, सपा के पोलिंग एजेंट को भी परेशान किया जा रहा है. कन्नौज लोकसभा के तिर्वा में बूथ संख्या 475, 476, 477, 478 पर भाजपा के चेयरमैन सहित कई सारे कार्यकर्ता बूथ के अंदर घुस गए है, कर रहे फर्जी मतदान.

फर्रुखाबाद में 31 ईवीएम में खराबी
वहीं फर्रुखाबाद से लगातार ईवीएम में खराबी की शिकायतें आती रहीं. सुबह मतदान का समय शुरू होने से पूर्व माकपोल के दौरान से ही एवं की खराबी की शिकायतें आना शुरू हो गईं. 31 मशीनों के खराब होने की सूचना मिली. कई जगहों पर इंजीनियर और सेक्टर जनरल मजिस्ट्रेट ने कनेक्टिविटी आज की समस्याओं को दुरुस्त कर मतदान शुरू किया गया.खराब मशीनों का विवरण CU -BU – VVPAT कायमगंज – 3 -1 -5 फर्रुखाबाद- 1-1-3 भोजपुर – 1-1-0 अमृतपुर -2-2-4 अलीगंज-4-2-2.

इटावा-बूथ नंबर एक की ईवीएम खराब
इटावा संसदीय सीट के केके डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ नंबर एक की ईवीएम खराब होने से करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक वोटिंग प्रभावित रही. मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब हो गई. कतार में लगे मतदाताओं में खासी नाराजगी देखी गई. नई ईवीएम मशीन लगाई गई फिर मतदान शुरू हो सका.

उन्नाव: EVM खराब होने से वोटिंग प्रभावित
पिछवाड़ा बूथ नंबर 110 पर मशीन में खराबी आ गई. 50 मिनट से ज्यादा समय तक मतदान प्रभावित रहा. जैसे ही वोटिंग शुरू हुई वैसे ही evm मशीन हुई खराब. हसनगंज तहसील के पिछवाड़ा बूथ नंबर 110 का मामला.

इस चरण में अखिलेश की साख दांव पर
आपको बता दें कि चौथे चरण में यूपी के 13 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक लगाई है. चौथे चरण की हॉट सीट मानी जा रही कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद चुनावी मैदान में हैं. 10 मई को इंडिया गठबंधन के दो बड़े नेता अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने कन्नौज और कानपुर में संयुक्त जनसभा की और इंडिया गठबंधन को वोट देने की अपील की थी. कन्नौज में अखिलेश यादव की बेटी आदिति यादव भी अपने पिता के लिए वोट मांग रही थीं. उधर बीजेपी ने भी अपना पूरा दम-खम लगा दिया है. दोनों राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर काफी आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें…

यूपी में सुबह 11 तक 27.12% मतदान, कन्नौज में सबसे अधिक हुई वोटिंग

सपा और कांग्रेस पर योगी का हमला…कहा रामद्रोहियों का पतन शाश्वत सत्य है

BJP सांसद के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा.. 15 सेकेंड क्या पूरा घंटा ले लो

Back to top button