कैथोलिक चर्च में दो लाख से अधिक नाबालिग लड़कों और लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण; रिपोर्ट में खुलासा

स्पेन की संसद ने कैथोलिक चर्च में लड़कों और लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण के आरोपों को लेकर एक जांच टीम बनाई थी। रोमन कैथोलिक चर्च पर लगे आरोपों की जांच कर रही टीम को चौका देने वाले दर्दनाक रहस्य का पता चला। रिपोर्ट के अनुसार स्पेन के कैथोलिक चर्च में 1940 से अबतक दो लाख बच्चों का यौन शोषण हुआ।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

स्पेन में दशकों से चल रहे यौन शोषण के मामलों का खुलासा हुआ है. ऐसी लाखों महिलाओं का पता चला है जिनके साथ बचपन में बकौल पीड़ित पादरियों ने चर्च में घिनौनी हरकत की थी. कैथोलिक चर्च पर पहले भी इस तरह के आरोप लगते रहे हैं. अमेरिका, यूरोप, चिली और ऑस्ट्रेलिया तक में इस तरह के मामले सामने आए हैं. सरकार से उन्हें मुआवजा देने की मांग उठ रही है.

स्पेन में रोमन कैथोलिक चर्च को लेकर एक बेहद ही गंभीर और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां कमोबेश दो लाख नाबालिग या बालिग लड़कियां यौन शोषण का शिकार हुई हैं. यह वो आंकड़े हैं जिसे कैथोलिक पादरियों ने अंजाम दिया. अगर चर्च के आम सदस्यों द्वारा किए गए अपराध की बात करें तो चार लाख लड़कियां यौन शोषण की पीड़ित हैं.

एक स्वतंत्र आयोग ने 8,000 से ज्यादा लोगों से बात की और 0.6 फीसदी लोगों ने माना कि उनका यौन शोषण हुआ. स्पेन की आबादी 3.9 करोड़ है और इनमें 0.6 फीसदी दो लाख आबादी के बराबर है. कई ने बताया कि बचपन में जब वे चर्च जाती थीं तो पादरियों ने उनका शोषण किया. कई ने पादरियों के अलावा चर्च के अन्य सदस्यों पर भी गंभीर आरोप लगाए. स्पेन के राष्ट्रीय लोकपाल एंजेल गैबिलोंडो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह आंकड़े 1940 से अब तक के हैं.

कैथोलिक चर्च पर यौन शोषण के आरोप

कैथोलिक चर्च पर वैश्विक स्तर पर कई यौन शोषणके आरोप लगे हैं, जिनमें नाबालिक बच्चे भी शामिल होते हैं. रिपोर्ट में पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए एक नेशनल फंड बनाने की अपील की गई है. रिपोर्ट स्पेन की संसद में पेश की गई है. दरअसल, मार्च 2022 में स्पेन की संसद ने चर्च पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई थी.

स्पैनिश चर्च ने 2020 में बताया कि कुछ शिकायतों के आधार पर जांच में यौन शोषण के 927 मामलों का खुलासा हुआ था. चर्च का तर्क है कि उसने यौन शोषण से निपटने के लिए प्रोटोकॉल लागू किए हैं और सूबा के भीतर “बाल संरक्षण” कार्यालय स्थापित किए हैं. 2018 में स्पैनिश अखबार एल पेस ने भी एक जांच की थी जिसमें 1927 से पहले के 2206 मामलों का खुलासा हुआ जिसमें 1,036 आरोपियों का पता चला.

फ्रांस,अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया तक में चर्च पर यौन शोषण के आरोप

वर्ष 2002 में कुछ यौन शोषण के मामले सामने आने के बाद मामलों की जांच के लिए पहल की गई. अमेरिका, यूरोप, चिली और ऑस्ट्रेलिया तक में कैथोलिक चर्च से इस तरह के मामले सामने आए हैं. फ्रांस में, एक स्वतंत्र आयोग ने 2021 में बताया कि 1950 के बाद से पादरी सदस्यों द्वारा 216,000 बच्चों, ज्यादातर लड़कों, का यौन शोषण किया गया था. जर्मनी में, एक अध्ययन ने 1946 और 2014 के बीच दुर्व्यवहार के 3,677 मामलों की पहचान की गई.

वैश्विक स्तर पर इस तरह की रिपोर्ट आना बहुत ही चिंता का विषय है ,ऐसे मामलो में शक्त कदम उठाने की जरुरत है.

Back to top button