जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकियों को विशेष न्यायालय ने सुनाई सजा… 7 साल की कठोर कारावास

UP News: लखनऊ की एटीएस स्पेशल कोर्ट ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों को 7 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। ATS ने दोनों को 20 फरवरी 2019 को गिरफ्तार किया था. दोनों दोषियों पर 30-30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. शाहनवाज अहमद कुलगाम और आकिब पुलवामा जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं. शाहनवाज और आकिब नौजवानों को रेडिक्लाइज कर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार कर रहे थे.

एटीएस जांच में सामने आया कि, शहनवाज अहमद तेली और आकिब अहमद मलिक दोनों जम्म कश्मीर के रहने वाले हैं और वे जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय सदस्य हैं. ये भारत के नवयुवकों को उकसाकर जैश-ए-मोहम्मद में शामिल कर फंडिंग अन्य सहायता इकट्ठा कर रहे थे. साथ ही हथियारों की सप्लाई में भी करते थे.

क्या है पूरा मामला ?
साल 2019 जम्मू कश्मीर के ATS प्रभारी हिमांशु निगम ने लखनऊ ATS में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि 20 फरवरी 2019 को उन्हें जानकारी मिली कि लखनऊ में दोनों दोषी जैश ए मोहम्मद के लिए भर्ती कर रहे हैं और पैसे भी जुटा रहे हैं।

विशेष न्यायालय ने सुनाई सजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों आतंकी भारत में युवाओं को सोशल मीडिया के जोरिये बहका रहे थे। मंगलवार को विशेष न्यायाधीश (एनआईए/एटीएस) ने दोनों आतंकियों को दोषी करार देते हुए 7 साल की कठोर कैद और 30,000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।

लखनऊ ATS ने हैंडग्रेनेड के साथ किए थे गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर ATS प्रभारी के दर्ज मुकदमे के आधार पर लखनऊ ATS ने दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया। लखनऊ ATS ने इनके पास से 3 पिस्टल, 30 कारतूस, 2 ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किया था।

यह भी पढ़ें…

Sambhal Violence: संभल हिंसा में शामिल लोगों की की खैर नहीं…, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार; पांच डॉक्टरों की मौत

पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल से हमला… बाबा के गाल पर लगी चोट?

Back to top button