
आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव ‘सदगुरु’ ने सीएम योगी से की मुलाकात…इन मुद्दों पर हुई चर्चा
UP News: आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव ‘सदगुरु’ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने आध्यात्मिक गुरु का स्वागत किया और पर्यावरण को लेकर चलाए जा रहे अभियानों की सराहना की.
आदित्यनाथ ने मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, “ईशा फाउंडेशन के संस्थापक, प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु, ‘पद्म विभूषण’ श्री जग्गी वासुदेव ‘सदगुरु’ जी से आज लखनऊ में शिष्टाचार भेंट हुई।”
.@ishafoundation के संस्थापक, प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु, 'पद्म विभूषण' श्री @SadhguruJV जी से आज लखनऊ में शिष्टाचार भेंट हुई। pic.twitter.com/RIZmz20E6g
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 17, 2025
कुंभ आयोजन के लिए दी बधाई
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सद्गुरु के आधिकारिक हैंडल से की गई पोस्ट में कहा गया, “उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास की गति और कुंभ में व्यवस्थाओं की गुणवत्ता उल्लेखनीय हैं। एक विशाल आयोजन का इतनी अच्छी तरह से आयोजन और सावधानीपूर्वक संचालन वास्तव में सराहनीय है। योगी आदित्यनाथ को बधाई और आशीर्वाद।”
The speed and scale of infrastructure development in Uttar Pradesh, and also the quality and scale of arrangements at the Kumbh are remarkable. That a massive event like this, is so well organized and meticulously conducted truly deserves appreciation. Congratulations and… https://t.co/ZrHr7pUwHB
— Sadhguru (@SadhguruJV) January 17, 2025
सीम योगी और सद्गुरु के बीच हुई चर्चा
यह मुलाकात लखनऊ स्थित पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री के आवास पर हुई. इस मुलाकात के दौरान आध्यात्मिक गुरु ने सीएम योगी को अपने अभियानों के बारे में जानकारी दी. इससे पहले, सद्गुरु ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संतों से मुलाकात की थी. आधिकारिक बयान के अनुसार, सद्गुरु ने महाकुंभ में संतों के साथ धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की. सद्गुरु की यह मुलाकात उनके ‘सेव सॉइल’ (मिट्टी बचाओ अभियान) और ‘रैली फॉर रीवर्स’ (नदियों को स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए अभियान) जैसे पर्यावरणीय अभियानों की चर्चा के लिए जानी जाती है. साल 2022 में भी सद्गुरु ने लखनऊ का दौरा किया था, जब उन्होंने अपनी 30,000 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान ‘सेव सॉइल’ अभियान पर चर्चा की थी.
ईशा फाउंडेशन के अभियानों की सीएमने की सराहना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सद्गुरु का स्वागत करते हुए उनके अभियानों की सराहना की. सद्गुरु ने पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण के लिए अपने अभियानों पर जोर दिया. उन्होंने मिट्टी और नदियों को बचाने के महत्व को रेखांकित किया. उनकी इस पहल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी प्रेरणा बताया. सद्गुरु और मुख्यमंत्री योगी की यह मुलाकात सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर आपसी सहयोग को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें…
गाजियाबाद में बैंकर्स को बनाया बंदी… DM पर हो कार्रवाई, नहीं तो होगा आंदोलन: रामनाथ शुक्ला
Mahakumbh में बना नया कीर्तिमान… 4 दिनो में 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Mahakumbh बना सियासी संग्राम का अखाड़ा… अब राहुल-प्रियंका लगाएंगे संगम में डुबकी