Ram Navami के लिए अयोध्या पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु, शहर में स्पेशल इंतजाम

Ram Navami 2025 : अयोध्या में 6 अप्रैल को श्रीरामनवमी पर 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इस दिन भगवान श्रीरामलला का अभिषेक होगा और शहर में विशेष तैयारियां की गई हैं.

Ram Navami 2025 : रामनवमी पर अयोध्या में सुरक्षा और भी ज्यादा कड़ी कर दी गई है। लाखों श्रद्धालु रोज अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए धूप से बचाव के लिए टेंट लगाए गए हैं। साथ ही हनुमान मंदिर जाने वाले मार्ग पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। श्री राम जन्मोत्सव 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। रामनवमी की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या आ सकते हैं। चैत्र रामनवमी मेला के पांचवें यहां श्रद्धालुओं की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।

अयोध्या प्रशासन की विशेष तैयारियां

अयोध्या प्रशासन ने इस बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को सुगम बनाने के लिए कई तैयारियां की हैं. प्रमुख मार्गों पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए जाएंगे ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें. श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी मार्गों पर धूप से बचने के लिए शेड लगाए जाएंगे और श्रद्धालुओं के चलने के लिए मैटिंग भी बिछाई जाएगी. इसके अलावा पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के श्रद्धा भाव से पूजा कर सकें.

भगवान श्रीरामलला का अभिषेक

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, 6 अप्रैल को सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक भगवान श्री रामलला का अभिषेक किया जाएगा. ठीक 12 बजे सूर्य की किरणें श्रीरामलला के मस्तक पर तिलक करेंगी. यह धार्मिक अवसर अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं को एकत्र करेगा, जो भगवान श्रीराम के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.

नगर निगम गर्मी से बचाव के लिए टेंट लगाएगा

आस्था की डगर पर श्रद्धा निवेदन करने के लिए चैत्र रामनवमी मेले में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए नगर निगम ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। अयोध्या धाम स्थित जोनल कार्यालय में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बुधवार को कार्यालय में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान तय किया गया कि सर्वाधिक भीड़ वाले क्षेत्र में श्रृंगारहाट से हनुमानगढ़ी तक श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए टेंट लगाया जाएगा।

Back to top button