भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन, बुमराह की फिटनेस परेशानी…

Team India Next Test Captain: भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से बाहर हो चुका है। रोहित शर्मा का वक्त अब खत्म हो चुका है। 37 साल के रोहित शर्मा के लिए अब अपनी टेस्ट कप्तानी जारी रखना बहुत मुश्किल है।

Team India Next Test Captain: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 10 साल बाद सीरीज हार का सामना करना पड़ा। सिडनी में रविवार को भारत ने 6 विकेट से पांचवां टेस्ट गंवाया और सीरीज 3-1 से होम टीम के नाम हो गई। कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली दोनों सीरीज हार चुके हैं। रोहित ने पांचवें टेस्ट में खुद को रेस्ट भी दिया, टेस्ट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी कप्तानी जाना तय है। जसप्रीत बुमराह उप कप्तान हैं, लेकिन उनका इंजर्ड रहना टीम के लिए परेशानी बन सकता है। विराट कोहली 3 साल पहले कप्तानी छोड़ चुके हैं, लेकिन सिडनी में उन्होंने बुमराह की गैरमौजूदगी में बेहतरीन कप्तानी की थी।

खराब फॉर्म की वजह से बाहर बैठे रोहित
रोहित शर्मा खराब फॉर्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेले. इसके बाद से उनके संन्यास की बातें होने लगीं. हालांकि, हिटमैन ने वापसी की बात कही है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा. डब्लयूटीसी 2025-27 साइकल के लिए भारतीय टीम नए कप्तान के साथ जाना चाहेगी ताकि कम से कम अगले दो साल उसे लीडरशिप को लेकर ना सोचना पड़े.

बुमराह पर सर्वसम्मति लेकिन…
भारतीय टीम 10 साल में पहली बार ऐसी स्थिति में है, जब उसे नया कप्तान चाहिए और उसके लिए सर्वमान्य विकल्प नहीं है. टेस्ट टीम की कप्तानी में कुल मिलाकर तीन नाम रेस में दिखते हैं. इनमें पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है. इस नाम पर सर्वसम्मिति बनने में तो कोई मुश्किल नहीं होगी, लेकिन भारतीय मैनेजमेंट वर्कलोड के तहत उन्हें यह जिम्मेदारी से बचना चाहेगा. सबने देखा कि बुमराह फिटनेस की वजह से सिडनी टेस्ट अधूरा छोड़ बैठे.

अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चक्र 2025-27 तक चलेगा. ऐसे में रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के आगे में प्लान में फिट नहीं बैठते हैं. BCCI के रडार पर ऐसे 3 दिग्गज खिलाड़ी होंगे, जो भारत के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो टेस्ट फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का दम रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर:

Back to top button