लाइव मैच में आसमानी बिजली से झुलसे खिलाड़ी, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Football Player Died due to Lightning: पेरू के शहर हुआनकायो में लाइव मैच के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Viral Video: साउथ अमेरिकी देश पेरू के हुआनकायो शहर में एक फुटबॉल मैच के दौरान बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं। यह घटना पेरू के हुआंकेओ शहर के चिल्का जिले में हुई। यहां दो लोकल टीमों, जुवेंतूड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोक्का के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था। यह घटना चिल्का जिले में हुई जहां स्थानीय टीम जुवेंतूद बेलाविस्टा का मुकाबला फैमिलिया चोक्का से हो रहा था।

देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

यह घटना चिल्का जिले में हुई जहां स्थानीय टीम जुवेंतूद बेलाविस्टा का मुकाबला फैमिलिया चोक्का से हो रहा था। मैच के 22वें मिनट में जब बेलाविस्टा 2-0 से आगे थी, तभी तेज गड़गड़ाहट के बाद रेफरी ने खेल रोकने का फैसला लिया। लेकिन इससे पहले कि खिलाड़ी मैदान से बाहर निकल पाते, बिजली गिर गई।

इससे पहले फरवरी में इंडोनेशिया में भी ऐसा ही हादसा हुआ था जहां 35 साल के खिलाड़ी की मौत हो गई थी। वेस्ट जावा के सिलिवांगी स्टेडियम में एक दोस्ताना फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। इस बीच 35 साल के सेप्टन राहराजा पर अचानक बिजली गिरी। बिजली गिरते ही बाकी खिलाड़ी अलग हट गए। इसके बाद सब खिलाड़ी की ओऱ भागे। उनकी सांस चल रही थी। फौरन खिलाड़ी को अस्पताल ले जाने का इंतजाम किया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद खेल आयोजनों के लिए बेहतर सुरक्षा उपाय करने की मांग उठने लगी है. इसमें हुआंकेओ जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जहां मानसून के मौसम में अक्सर गरज के साथ बारिश होती है

Back to top button