IND vs ZIM T20I: अभिषेक शर्मा का बड़ा खुलासा, ‘शुभमन गिल के बल्ले को लेकर कर दी बड़ी बात…’

IND vs ZIM: नई नवेली भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा टी20 मैच 100 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। मैच में रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अंतर्राष्ट्रीय करियर के पहले मुकाबले में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, जिसके बाद उनको लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे। लेकिन करियर के महज़ दूसरे ही मैच में अभिषेक ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर सभी सवालों के जवाब अपने बल्ले से दिए। भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में अभिषेक ने शानदार शतक लगाया। अब अभिषेक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके शतक का शुभमन गिल (Shubman Gill) से कनेक्शन है।

अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक

अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद एक खास बात बताई. अभिषेक ने कहा कि उन्होंने IND vs ZIM मैच में शुभमन गिल के बैट से बैटिंग की. उन्होंने बताया, ‘ यह आज से नहीं, अंडर14 से चल रहा है. जब भी मैच उसके बैट से खेला हूं अच्छा हुआ है. मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैं आज उसके बैट से खेला, जो वह आसानी से देता भी नहीं है. यह मेरे आखिरी विकल्प की तरह है. जब मुझे लगता है कि कब बैक के लिए उसके बैट से खेलना पड़ेगा. तो शुभमन को स्पेशल थैंक्स, जिसने मुझे अपना बैट दिया.

आपको बता दे कि भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है। दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हरा दिया है। मैच में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक लगाया और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

Back to top button