IPL 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तान कंफर्म, नए कैप्टन के साथ उतरेंगी ये टीमें

IPL 2025 : अक्षर पटेल कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे बैटिंग के साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. अक्षर अब नई भूमिका में नजर आएंगे.

IPL 2025 All 10 Teams Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है. इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. अब सभी 10 टीमों के कप्तान कंफर्म हो चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. इसके साथ ही सभी 10 टीमों के कप्तान कंफर्म हो गए.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)- अक्षर पटेल (कप्तान)

अक्षर पटेल टी-20 क्रिकेट में कप्तानी करने के लिए नए नहीं हैं। उन्होंने 2018 से 2024 तक 16 टी-20 मैचों में गुजरात टाइटन्स टीम का नेतृत्व किया है, जिनमें से 10 में उन्हें जीत मिली है।

मुंबई इंडियंस (MI)- हार्दिक पंड्या (कप्तान)

हार्दिक पंड्या इस बार भी मुंबई इंडियंस टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पंड्या ने IPL में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस टीम का नेतृत्व किया है।

पंजाब किंग्स (PBKS)- श्रेयस अय्यर (कप्तान)

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 खिताब पर कब्जा जमाया था, बावजूद इसके उन्हें पिछले साल ही हुई मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया।

राजस्थान रॉयल्स (RR) – संजू सैमसन (कप्तान)

संजू सैमसन मौजूदा सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने अब तक राजस्थान रायल्स के लिए 2021 से 2024 तक कुल 61 मैच में कप्तानी की।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)- रजत पाटीदार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल की शुरुआत से अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में IPL 2025 के लिए नए नेतृत्व पर भरोसा जताना चाहती है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)–पैट कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान एक बार फिर पैट कमिंस के हाथों में होगी। उन्होंने SRH के लिए पिछले सीजन में 16 मैचों में नेतृत्व किया।

Back to top button