अगले गिल, बुमराह यहीं से निकलेंगे…, रोहित शर्मा ने क्रिकेट अकादमी का किया उद्घाटन
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी नई क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन में किया है। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के स्टार खिलाड़ी इसी अकादमी से उभरेंगे।
Rohit Sharma Cricket Academy: भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के अहमदनगर जिले में अपनी क्रिकेट अकादमी शुरू की है। गुरुवार को रोहित शर्मा ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित पवार भी मौजूद रहे। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी क्रिकेट अकादमी युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का काम करेगी। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने को एक बड़ी उपलब्धि बताया।
रोहित शर्मा ने क्या क्या कहा?
रोहित शर्मा ने अपनी नई क्रिकेट अकादमी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में खोली है। इसके उद्घाटन के दौरान उन्होंने फैंस को आश्वस्त किया कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान ने कहा, ‘मैं आपके सामने हूं, इस नयी अकादमी का उद्घाटन कर रहा हूं । मैं गारंटी देता हूं कि अगला शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल और जसप्रीत बुमराह यहीं से निकलेंगे।’ साथ ही यह भी कहा कि क्रिकेट अकादमी के एक्सपर्ट खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण मुहैया कराएंगे।
बता दें कि रोहित शर्मा जल्दी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। हाल ही में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से शिकस्त देकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की।