शंख ध्वनि, माथे पर टीका, गले में रुद्राक्ष की माला…ऐसे हुआ रोहित ब्रिगेड का स्वागत
India Vs Bangladesh: कानपुर पहुंचे भारतीय टीम का स्वागत शंख ध्वनि और राम धुन के बीच रुद्राक्ष की माला पहनाकर किया गया, जबकि बांग्लादेशी खिलाड़ियों का स्वागत भी भारतीय संस्कृति के अनुसार तिलक लगाकर किया गया।
चेन्नई में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) को 280 रनों से भारत द्वारा करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। लेकिन इस पूरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला शांत रहा। इसके बाद भी टीम ने चौथे दिन पहले ही सेशन में मैच को अपने नाम कर लिया। और ऋषभ पंत , शुभमन गिल सहित आश्विन का बल्ला जमकर गरजा। जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त भी मिल गई। 2 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में होना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। इस मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमे कानपुर पहुँच चुकी है। यहाँ उनका भव्य स्वागत नहीं किया गया है।
कानपुर पहुंची टीम इंडिया
टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया आज कानपुर पहुंच गई। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 27 सितंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेलेगी। खिलाड़ियों का पांच सितारा होटल में उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय खिलाड़ियों के माथे पर टीका लगाया गया। इसके साथ ही सभी को रुद्राक्ष की माला भी पहनाई गई।
आपको बता दे कि दोनों टीमों को कानपुर के होटल लैंडमार्क में ठहराया गया है. भारतीय टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, गौतम गंभीर और ऋषभ पंत पहले गाड़ियों से होटल पहुंचे, जबकि बाकी टीम बस से पहुंची. बांग्लादेश की टीम भी बस के जरिए होटल पहुंची. एयरपोर्ट से होटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था, ताकि खिलाड़ियों की सुरक्षा और समयबद्धता सुनिश्चित हो सके।