Champions Trophy : एक हार और कहानी खत्म…, सेमीफाइनल की लड़ाई दिलचस्प

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए के भारत-न्यूजीलैंड की टीमों ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया. लेकिन ग्रुप-बी में गुत्थी उलझ चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश में धुल चुका है.

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार बारिश के कारण मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप बी मैच रद्द कर दिया गया. खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका. मैच रद्द होने के कारण दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक अंक मिले. बारिश के चलते बेनतीजा रहे इस मुकाबले ने चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल की लड़ाई दिलचस्प हो गई

ग्रुप बी का सेमीफाइनल समीकरण क्या है?

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच रद्द होने से इंग्लैंड और अफगानिस्तान को फायदा हुआ। अगर इंग्लैंड की टीम यहां से किसी तरह अपने दोनों मैच जीत जाए तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। वहीं अफगानिस्तान की ऐसा करती है तो उसे सेमीफाइनल में एंट्री मिल सकती है।

ये भी पढ़े…

पाकिस्तान में सरकार की भी नहीं सुनती पुलिस! चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा से इनकार…

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को भी सेमीफाइनल में जाने के लिए अपना अंतिम मैच जीतना पड़ेगा। अगर अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और साउथ अफ्रीका भी अपना मैच हार जीती है, ऐसी स्थिति में नेट रनरेट के आधार पर टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिल पाएगी।

ये भी पढ़े…

AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ ब्लंडर, स्टेडियम में बज गया भारत का राष्ट्रगान….

दोनों टीमों ने जीत के साथ किया था आगाज

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत के साथ आगाज किया था. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी जबकि साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बड़ी जीत दर्ज की. अफ्रीकी टीम अच्छे रन रेट के चलते ग्रुप-बी में नंबर-1 पर है और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. अब दोनों टीमों के पास 1-1 मुकाबला बचा हुआ है. 

ये भी पढ़े…

ICC Champions Trophy पर आतंकी खतरा, खुफिया एजेंसी ने किया अलर्ट

Back to top button