कप्तान बनते ही Jasprit Bumrah की हुंकार, कोहली को लेकर कही बड़ी बात

IND vs AUS 1st Test: रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे. बुमराह ने मैच से पहले कहा है कि उन्होंने प्लेइंग XI तैयार कर ली है।

IND vs AUS 1st Test: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, जिसके तहत उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया। बुमराह ने ये स्वीकार किया कि वह नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करेंगे और यह भी पुष्टि की कि भारत ने पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 चुन ली है। बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली को लेकर अहम बात की। इसके अलावा बुमराह ने कहा कि टीम सीरीज के लिए तैयार है।

बुमराह ने तैयार की प्लेइंग XI

जसप्रीत बुमराह ने कहा ,‘‘ हमने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग XI भी तय कर ली है और सुबह मैच से पहले आपको पता चल जायेगा. मेरे लिए कप्तानी करा सम्मान की बात है. मेरी अपनी शैली है. विराट कोहली अलग थे, रोहित (शर्मा) अलग हैं. मेरा अपना तरीका है. यह एक विशेषाधिकार है. मैं इसे किसी पद के तौर पर नहीं देखता हूं. मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है.”

 प्रेस कॉन्फ्रेंस में तैयारी को लेकर बुमराह ने कहा, “हम तैयार हैं. हम पहले आए और वाका में ट्रेनिंग की. जब हम पहली बार यहां आए थे तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए जिम्मेदारी युवाओं पर भी है.”

बुमराह ने इससे पहले 2022 में टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह भारत के सभी फ़ॉर्मेट के कप्तान के रूप में चुना गया था, कोविड-19 से पॉजिटिव होने के कारण रोहित नहीं खेले थे. जिसकी वजह से बुमराह ने कप्तानी की थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. हालांकि, इंग्लैंड इस मैच को 7 विकेट से जीत गया था.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

Back to top button