IND vs NZ Final: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास, फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

IND vs NZ Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में खेला गया है। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी।

IND vs NZ Champions Trophy 2025: भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया.

मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। 252 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 49 ओवर में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) ने अर्धशतक लगाया।

गेंदबाजी की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। 252 रनों के इस रन चेज में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उनके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 48 और अक्षर पटेल ने 29 रनों की पारी खेली।

वहीं केएल राहुल 34 और रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर बनाकर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने भी 18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही भारत ने सातवां ICC ट्रॉफी अपने नाम किया।

Back to top button