टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव, किसकी होगी एंट्री?

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम न्यूयार्क में बुधवार यानी आज अमेरिका के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं।

T20 World Cup 2024 में आज (12 जून) भारत और अमेरिका के बीच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 8 बजे शुरू होगा. दोनों ही देश इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार किसी भी तरह का मैच खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पाकिस्तान पर फतेह हासिल करने के बाद एक बार फिर से इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे मैच में उतरने के लिए तैयार हो रही है। अब सवाल ये है कि क्या कप्तान और कोच अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव किया जाएगा या फिर वही टीम उतरेगी। 

पहले दो मैचों में टीम इंडिया की सेम प्लेइंग इलेवन 

टीम इंडिया में जो पहले दो मैच खेले हैं, उसमें कोई भी बदलाव देखने के लिए नहीं मिला। यानी जो प्लेइंग इलेवन आयरलैंड के खिलाफ उतरी, वही टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी देखने के लिए मिली थी। खास तौर पर नजर शिवम दुबे पर होनी चाहिए। आयरलैंड के खिलाफ तो उन्हें कुछ खेलने के लिए नहीं मिला, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जरूर उनसे उम्मीद रही होगी। पाकिस्तान के खिलाफ दुबे ने 9 गेंदों का सामना किया और इसमें केवल तीन ही रन बना सके। यानी कोई चौका छक्का भी नहीं लगाया गया। शिवम दुबे ने सीएसके के लिए खेलते हुए आईपीएल के पहले हाफ में कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन जैसे ही उनका सेलेक्शन हुआ, वे पूरी तरह से फ्लॉप बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

अब बात की जाए कि अगर शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाता है। वहां के लिए संजू सैमसन एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। संजू सैमसन के लिए आईपीएल का सीजन काफी बेहतर गया था। ऐसे में उनको मौका दिया जा सकता है। ये बात सही है कि संजू गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शिवम से गेंदबाजी नहीं कराई थी। अगर केवल बल्लेबाजी के लिए ही रखना है तो फिर संजू शिवम से बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

यूएसए के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: ​रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज। 

Back to top button