IND vs AUS: रोहित शर्मा फिर हुए फेल, जायसवाल-कोहली पर टिकी भारत की उम्मीदें

IND vs AUS 4th test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल जारी है। पैट कमिंस की टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए। भारत ने टी ब्रेक तक 2 विकेट गंवा दिए हैं।

India vs Australia 4th test day 2: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आज यानी शुक्रवार 27 दिसंबर को दूसरा दिन है। मेलबर्न के एमसीजी में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन का खेल अहम है। पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311/6 था। इससे आगे खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट खोकर 474 रन बनाए। सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक जड़ा, जबकि जसप्रीत बुमराह को 4 विकेट मिले। भारत की पहली पारी शुरू हो गई है। दो विकेट रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में गिर चुके हैं। सीरीज की बात करें तो तीन मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर हम खड़े हैं।

स्टीव स्मिथ ने 34वां टेस्ट शतक लगाया

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th test) ने पहले सेशन में दबदबा बनाए रखने के बाद 474 रन पर आउट हो गया। स्टीव स्मिथ ने सुबह अपना 34वां टेस्ट शतक लगाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने लंच से पहले 27 ओवर में 143 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी सिर्फ एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए। जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर चार विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।

रोहित ओपनर के तौर पर भी हुए फेल

रोहित शर्मा नंबर 6 से फिर से ओपनर करने उतरे, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चली। वे सिर्फ 3 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच आउट हो गए। टी ब्रेक से पहले भारत को दूसरा झटका लगा। दूसरे सेशन की आखिरी गेंद पर केएल राहुल को 24 रन पर पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

अचानक से मेलबर्न टेस्ट में पासा पलट गया है. यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने के बाद विराट कोहली भी आउट हो गए. विराट ने 86 गेंद में 36 रन बनाए. भारत ने 154 रनों पर चौथा विकेट गंवाया. इससे पहले यशस्वी जायसवाल 82 रनों पर रन आउट हुए थे.

भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 199 रन से ज्यादा की बढ़त से रोकना होगा। भारत को 275 रन बनाने होंगे। अभी भारतीय टीम को 224 रन और बनाने हैं। ऐसा न होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पारी समाप्त होते ही भारत को दूसरी में बल्लेबाजी करने को कह सकती है।

Back to top button