
RCB vs DC : आरसीबी और डीसी के बीच मुकाबला, बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे विराट कोहली
RCB vs DC IPL 2025 : आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज होने वाले इस मैच में बड़े-बड़े छक्के दिखने की उम्मीद है।
RCB vs DC IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला आज यानी गुरुवार, 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस डीसी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रजत पाटीदार और अक्षर पटेल- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। चिन्नास्वामी के मैदान पर यह इस सीजन का दूसरा मुकाबला है। आरसीबी ने अपने घर पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आज आरसीबी अपने फैंस के आगे वह घर पर सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
आरसीबी बनाम डीसी आज का मैच कौन जीत सकता है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के विजेता का नाम जान लेने से पहले ये पता लगा लेते हैं कि हेड टू हेड रिकॉर्ड में इन दोनों में से किसके पास बढ़त मौजूद है। आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 31 मैच खेले गए हैं। इसमें आरसीबी को बढ़त हासिल है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने 19 मैच जीते हैं वहीं दिल्ली कैपिटल्स को केवल 11 मैचों में ही जीत मिली है।
हेड टू हेड की ही तरफ गूगल के मुताबिक भी इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं। गूगल के मुताबिक आरसीबी के जीत के चांस इस मैच में 54 प्रतिशत नजर आ रहे हैं वहीं दिल्ली कैपिटल्स के जीत के चांस केवल 44 प्रतिशत ही है।
टी-20 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे विराट कोहली
विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अगर अर्धशतक लगाते हैं तो वो टी20 फॉर्मेट में अपने 100 अर्धशतक पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम है। वॉर्नर ने अपने टी-20 करियर में 108 अर्धशतक लगाए हैं।
RCB vs DC पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम हाईस्कोरिंग मुकाबलों के लिए मशहूर है। यहां की पिच अक्सर अच्छा उछाल प्रदान करती है और गेंद बैट पर अच्छे से आती है जिसकी वजह से बल्लेबाजों को आसानी होती है। शुरुआती ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। शाम के मैचों में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, जिससे गेंद फिसलन भरी हो जाती है और गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाती है।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग-XI: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट सब: रसिख सलाम
डीसी की संभावित प्लेइंग-XI: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विपरज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा