RCB की जीत पर अनुष्का शर्मा ने सरेआम लुटाया प्यार, विराट हुए हैरान…

Anushka-Virat in IPL: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में जहां पंत और जितेश ने शानदार पारियां खेलीं, वहीं अनुष्का शर्मा के रिएक्शन भी सुर्खियों में रहे।

Anushka-Virat in IPL: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बी टाउन के फेवरेट कपल माने जाते हैं। ज्यादातर पर मौके पर अनुष्का स्टेडियम से अपने क्रिकेटर पति का हौसला अफजाई करती हुईं नजर आती है। फिर चाहें वो इंटरनेशनल मैच हो या फिर आईपीएल। बीते रात भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब अनुष्का कोहली की टीम आरसीबी को सपोर्ट करने पहुंची।

कोहली ने अनुष्का पर लुटाया प्यार

अनुष्का शर्मा हमेशा से क्रिकेट को लेकर अपने पति विराट कोहली के साथ खड़ी रहती हैं। कई मौके पर ये साफ देखा गया है कि वह उनको सपोर्ट करती हुईं नजर आती है। आरसीबी और एलएसजी के मुकाबले के दौरान भी अनुष्का ने कोहली और उनकी टीम का समर्थन किया। जब बेंगलुरू की टीम ने लखनऊ को हरा दिया तो इसके बाद विराट और अनुष्का दोनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

आखिरी बार मैच के बाद अनुष्का शर्मा स्टैंड में जीत का जश्न मनाती नजर आईं. मैदान पर मौजूद विराट कोहली ने अनुष्का की ओर फ्लाइंग किस भेजी, जिसका जवाब अनुष्का ने भी मुस्कुराते हुए कई फ्लाइंग किस के साथ दिया. दोनों के इस खूबसूरत लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

कोहली की लकी चार्म अनुष्का

ज्यादातर मौके पर अनुष्का शर्मा विराट कोहली के मैच के दौरान उनके साथ मौजूद रहती हैं। फैंस का मानना है कि वह कोहली की लकी चार्म हैं। आईपीएल और इंटरनेशनल लेवल पर कई बड़े मुकाबलों में अनुष्का की मौजूदगी में विराट के बल्ले से ताबड़तोड़ रन निकलते हैं। लखनऊ के खिलाफ भी बीती रात विराट कोहली ने 30 बॉल में 53 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम की जीत की नींव रखी।

मैच में जितेश शर्मा ने छठवें नंबर पर उतरकर 33 गेंद पर 85 रन  की शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत आरसीबी ने आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब गुरुवार को उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा.

 

Back to top button