Ashwin Retirement: आंसू पोंछा लगाया गले…, अश्विन के रिटायरमेंट से इमोशनल कोहली

Ashwin Retirement: गाबा टेस्ट ड्रॉ के बाद भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा की। मैच के आखिरी दिन विराट कोहली के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने पहले ही संकेत दे दिए थे।

Virat Ashwin Emotional Video: भारत के सफल टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अब टीम इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे। इस दिग्गज ने ब्रिस्बेन में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस रिटायरमेंट (Ashwin Retirement) का ऐलान किया। भावुक मैच के आखिरी दिन विराट कोहली के साथ क्षणों के बाद, अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की। अश्विन के इस फैसले ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी इमोशनल कर दिया। अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह ड्रेसिंग रूम में विराट के साथ बैठे इमोशनल दिखे।

ड्रेसिंग रूम में दिखे इमोशनल

अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह रिटायरमेंट के ऐलान से कुछ समय पहले ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं. अचानक से अश्विन इमोशनल हो जाते हैं जिसके बाद विराट उन्हें गले लगा लेते हैं.

रविचंद्रन अश्विन का करियर

38 साल के रविचंद्रन अश्विन ने 2010 में भारत के लिए वनडे और टी20 जबकि टेस्ट में 2011 में डेब्यू किया था। जब से अब तक अश्विन ने कुल 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 मुकाबले खेले हैं। अश्विन के नाम टेस्ट में 537, वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट हैं। अश्विन ने बल्लेबाजी में टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक के बूते 3503 रन बनाए हैं। वनडे में 1 फिफ्टी के चलते 707 तो टी20 में 184 रन बनाए हैं।

इस दिग्गज ने ब्रिस्बेन में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस रिटायरमेंट का ऐलान किया. अश्विन के इस फैसले से क्रिकेट फैंस को तो हैरानी में डाला ही. साथ ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी इमोशनल कर दिया. अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Back to top button