
CSKvs KKR: चेन्नई की कमान फिर धोनी के पास; क्या तीसरी हार टाल पायेगें माही?
CSK vs KKR, IPL 2025 : चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आज कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी. इस मुकाबले में चेन्नई की कप्तानी एमएस धोनी करते नजर आएंगे. धोनी को सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मिली है.
CSK vs KKR IPL 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स फिर-घूमकर धोनी के पास आई। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों में महेंद्र सिंह धोनी ही चेन्नई की कप्तानी करेंगे। अब धोनी के सामने सबसे बड़ी चुनौती चेपॉक में लगातार तीसरी हार टालने की होगी। शुक्रवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स से घर में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर है।
चेपॉक की पिच का हाल
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम से हमेशा से ही स्पिनर्स को मदद मिलती है। यहां ड्राई सतह और धीमी गति से घूमने के कारण स्लोअर बालर्स को फायदा मिलता है। ऐसे में बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। स्पिन फ्रेंडली पिच के कारण बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलने में मुश्किल होगी।
CSK को घाव देने की फिराक में ये दिग्गज
ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के साथ मिलकर गेम प्लान तैयार कर रहे हैं. बता दें कि ड्वेन ब्रावो को बहुत अच्छे से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की ताकत और कमजोरियों के बारे में पता है. ऐसे में ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
CSK की मिडिल ऑर्डर बैटिंग कमजोर
जहां पावरप्ले में CSK को रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे की जोड़ी ने थोड़ा संभाला है, वहीं मिडिल ऑर्डर की कमजोरी अब भी टीम को परेशान कर रही है। नंबर 4 से 7 तक के बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट इस सीजन में सबसे कम (126.04) है। दूसरी ओर, KKR का मिडिल ऑर्डर भी बहुत आगे नहीं है, उनका स्ट्राइक रेट 147.18 है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
CSK: राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
KKR: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रामनदीप सिंह, मोईन अली/स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा,वरुण चक्रवर्ती।