Gautam Gambhir: ट्रक चालक ने दी गाली तो भिड़ गए गंभीर…, पूर्व क्रिकेटर ने सुनाई मजेदार कहानी

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का गुस्सा क्रिकेट फील्ड तक ही सीमित नहीं है। आकाश चोपड़ा ने गंभीर के बचपन की एक दास्तान सुनाई, जब वह ट्रक ड्राइवर से भिड़ गए थे। इस दौरान गंभीर ने ट्रक पर चढ़कर ड्राइवर की गिरेबान तक पकड़ ली थी।

पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें गौतम गंभीर यंगएज में एक ट्रक ड्राइवर से भिड़ गए थे। गंभीर ने ड्राइवर का कॉलर तक पकड़ लिया था। आकाश ने रविवार को एक पॉडकास्ट पर कहा- ‘गौती ने बताया था कि उसने ट्रक वाले से लड़ाई की। वे अपनी कार से बाहर निकले और ड्राइवर का कॉलर पकड़ने के लिए ट्रक पर चढ़ गए, क्योंकि उस ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को गलत तरीके से मोड़ा था और गाली दे रहा था।’

आकाश चोपड़ा का खुलासा

राज शमनी के पॉडकास्ट पर आकाश चोपड़ा ने कहा, “गौती उनमें से है कि…वो दिल्ली में आकर कई बार बताता था कि कल वो ट्रक वाले से लड़ाई की है उसने। गाड़ी से उतरके, ट्रक पर चढ़कर उसकी गिरेबान पकड़ रखी थी क्योंकि उसने ऐसे करके आगे चला दिया और गाली दी थी। मैंने कहा गौती कर क्या रहा है, वो ट्रक वाला है, तू इत्तू सा है। यही चीज गौतम को गौतम गंभीर बनाती है।”

गौतम लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर रहते हुए IPL-2023 में विराट कोहली से भी भिड़ गए थे। फिलहाल, वे चेन्नई चेपॉक स्टेडियम में चल रहे टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप में हैं। टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बतौर कोच यह टीम इंडिया के साथ उनकी पहली टेस्ट सीरीज होगी।

Back to top button