हरभजन सिंह हुए आगबबूला, बोले- बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया…

Harbhajan on Team India: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के सिलेक्शन में सुपरस्टार कल्चर खत्म होना चाहिए।

Harbhajan on Team India: विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत भारत के कई धाकड़ बल्लेबाज पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में उम्मीदों के मुताबिक छाप नहीं छोड़ सके। जिस वजह से टीम को 3-1 से हार का मुंह देखना पड़ा।कंगारुओं की नाक में सबसे ज्यादा दम सिर्फ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया। बीजीटी समाप्त होने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने आगबबूला होते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया गया।

‘टीम में सुपरस्टार कल्चर बन गया है’

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘टीम में सुपरस्टार कल्चर बन गया है। हमें सुपरस्टार नहीं चाहिए। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चाहिए। टीम में अच्छे परफॉर्मर होंगे तो ही टीम आगे बढ़ेगी। जो भी सुपरस्टार बनना चाहता है, वह घर में रहकर वहीं क्रिकेट खेले। अभी इंग्लैंड का दौरा (जून में) आने वाला है। अब हर कोई बात करने वाला है कि उसमें क्या होगा, कौन टीम में रहेगा और कौन नहीं। मेरा मानना है कि यह सीधा मसला है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ही टीम में रहने चाहिए। आप साख के आधार पर टीम नहीं चुन सकते।’

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर भज्जी ने क्या कहा?

हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर कहा कि, ‘उसकी गन्ने की तरह पिराई हुई है। ट्रेविस हेड आया तो बुमराह को गेंद दो, मार्नस आया तो बुमराह को गेंद दो, स्टीव स्मिथ आया तो बुमराह को गेंद दो। आखिर वह कितने ओवर फेंकेगा। उसकी कमर टूट गई है। टीम प्रबंधन को तय करना होगा कि आखिर वह कितने ओवर डालेगा।’

बता दें कि इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों में कुल 151.2 ओवर डाले हैं। उन्होंने 908 बॉल फेंकी और पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पीठ में ऐंठन के कारण पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है।

Back to top button