
IND vs AUS: पूर्व क्रिकेटर का रोहित शर्मा पर हमला; सपाट पिचों के शेर…ओवरसीज में ढेर
IND vs AUS: रोहित शर्मा को लेकर कुछ सवाल उठाए गए हैं। जिसे अगर भारतीय कप्तान को गलत साबित करना है तो ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्मे करके दिखाना होगा।
Daryll Cullinan on Rohit Sharma: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रन नहीं बना रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में फ्लॉप शॉ के बाद हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में भी कुछ नहीं कर पाए। रोहित ने इस मैच में खुद को नंबर-6 पर डिमोट किया था, मगर इससे उन्हें और टीम दोनों को नुकसान पहुंचा।
Rohit Sharma के वजन को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने उड़ाया मजाक
बिग क्रिकेट लीग में नॉर्दन चैलेंजर्स टीम को कोच कर रहे डैरिल कलिनन ने Insidesport से खास बातचीत में पहले तो रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए. फिर उनके वजन पर. उन्होंने कहा कि हिटमैन रोहित सपाट पिचों के शहंशाह हैं. वो बस अपनी घरेलू पिचो पर ही रन बना सकते हैं.
डैरिल कलिनन ने आगे कहा कि उन्हें कभी नहीं लगता कि रोहित शर्मा ओवरसीज की पिचों के लिए परफेक्ट हैं. खासकर साउथ अफ्रीका के लिए तो बिल्कुल नहीं. वो बस घरेलू मैदान पर रन बना सकते हैं, जिसकी गवाही आंकड़े भी देते हैं. उन्होंने रोहित को बाउंस से होने वाली तकलीफ की ओर भी इशारा किया. इस तरह की बातें उन्हें लेकर हुई है, उसका जवाब बल्ले से ही दिया जा सकता है
South african former cricketer Daryll cullinan said –
— Aadya
"Rohit is a flat track bully and not in good physical condition"
pic.twitter.com/WznuiSdgAc(@Kohligram_here) December 12, 2024
12 में से 8 पारियों में नहीं छुआ दहाई का आंकड़ा
ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। इस सीरीज में भी उनके बल्ले से महज एक ही अर्धशतक निकला था। पिछली 12 पारियों की बात करें तो 8 पारियों में कप्तान दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं। रोहित की फॉर्म इतनी खराब हो चुकी है कि वे 6 साल के बाद आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज की रैंकिंग में टॉप-30 से भी बाहर हो गए हैं।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में 14 दिसंबर से खेला जाना है। उम्मीद है कि इस मैच में रोहित अपने नियमित स्थान पर खेलेंगे और केएल राहुल को नीचे भेजेंगे।