
भारतीय टीम बारबाडोस से रवाना, खिलाड़ियों ने शेयर की फोटो; कल PM मोदी से मुलाकात
Team India: टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 3 दिन से बेरिल तूफान में फंसी टीम इंडिया बारबाडोस से रवाना हो गई है। टीम को एअर इंडिया की ‘चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)’ चार्टर्ड फ्लाइट से वापस लाया जा रहा है। टीम गुरुवार सुबह 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
रोहित शर्मा एंड कंपनी और टीम के सहयोगी स्टाफ को गुरुवार (4 जुलाई) सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक निजी समारोह में सम्मानित किया जाएगा. 29 जून को फाइनल मुकाबले में खिताबी जीत के बाद भारतीट टीम बारबडोस में लगभग तीन दिनों से फंसी थी. लेकिन अब भारतीय समयानुसार 4.50 बजे भारतीय खिलड़ी अपने परिवार, कोचिंग स्टाफ और बीसीसीआई अधिकारी समेत बारबडोस से उड़ान भर चुके हैं. टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई ने चार्टर प्लेन की व्यवस्था की थी।
ANI ने दी जानकारी
बुधवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शिवम दुबे सहित कई खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की है। साथ ही ANI ने एक ट्वीट किया, जिसमें प्लेयर्स को फ्लाइट में चढ़ते देखा जा रहा है।
#WATCH | A special flight of Air India lands at Barbados Airport. Team India will fly back to the country on this flight. pic.twitter.com/5q8NaiIJGP
— ANI (@ANI) July 3, 2024
भारतीय टीम को सोमवार को भारत आने के लिए न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल बाधित हुआ। रिपोर्ट में कहा गया था कि अटलांटिक में आने वाले बेरिल तूफान के कारण 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। कैटेगरी 4 का यह तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था और इसकी वजह से एयरपोर्ट पर ऑपरेशन रोक दिए गए थे। टीम ने 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप जीता। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में 17 साल बाद चैंपियन बनी है। इतना ही नहीं, भारत ने 11 साल के बाद ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है। बारबाडोस के मैदान पर भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराय