IPL 2024: गुजरात टाइटन्स को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर
Cricket News: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल 2024 के शेड्यूल के एलान से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगामी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं।
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी को एक और बड़ा झटका लगा है। दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज अब आईपीएल में भी नहीं खेल पाएगा। मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और पिछले दो सीजन में टीम की सफलता में उनका अहम योगदान रहा। लेकिन पैर की चोट के चलते अब मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी का टखना चोटिल है। शमी को सर्जरी के लिए इंग्लैंड भेजा जा सकता है।
मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 हुए बाहर
बीसीसीआई के एक सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अगले महीने होने वाले आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ के टखने की चोट की वजह से मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बातचीत करते हुए ये जानकारी दी गई है।
गुजरात टाइटंस नहीं किया आधिकारिक ऐलान
मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लीडिंग विकेट-टेकर रहे हैं। पिछले सीजन में तो इस खिलाड़ी ने 17 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए थे और टीम फाइनल तक पहुंची थी। 2022 में इस तेज गेंदबाज ने 20 विकेट हासिल कर गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था। साफ है इस सीजन में गुजरात टाइटंस को शमी की कमी खलने वाली है। इस बार तो उनका कप्तान भी नया है। टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है और अब उनकी मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। हालांकि, गुजरात टाइटंस ने फिलहाल कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।
आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप होना है
स्टार गेंदबाज शमी को विश्व कप के दौरान ही चोट लगी थी। वह चोटिल टखने के साथ विश्व कप में खेले थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सात मैचों में 24 विकेट लिए थे। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालांकि, इसके बाद वह लगातार क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। अब उनकी चोट का ठीक तरह से इलाज कराने का फैसला किया गया है। ऐसे में शमी को ठीक होने में कई महीनों का समय लग सकता है। आईपीएल के ठीक बाद टी20 विश्व कप होना है और अब उसमें शमी के खेलने पर संशय है। हालांकि, उसमें अभी तीन महीने का समय है।
33 साल के तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में शमी इंजर्ड हो गए थे, इसके बाद वह चोट से उबर नहीं पाए।