
RCB vs PBKS : आरसीबी के किले में उतरेंगे पंजाब के किंग्स, आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी
RCB vs PBKS : आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी को घर में पहली जीत की तलाश है।
RCB vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 34वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 18 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर खेला जाएगा। आरसीबी और पंजाब दोनों ही इस सीजन नए कप्तान के नेतृत्व में खेल रही हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन अब तक काफी बेहतर देखने को मिला है। आरसीबी की टीम जहां प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है तो वहीं पंजाब किंग्स के भी 8 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर काबिज है। ऐसे में इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है उसपर सभी की नजरें रहेंगी।
रजत-श्रेयस ने बतौर कप्तान किया है इम्प्रेस
अगर कप्तानों की बात करें तो रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर में बहुत कम समानता है। इस टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज के रूप में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले अय्यर ने आईपीएल विजेता कप्तान के रूप में अपनी साख साबित की है। दूसरी तरफ पाटीदार आईपीएल में पहली बार कप्तान बने हैं।
विराट और अय्यर पर रहेगी सभी की नजरें
इस मुकाबले का परिणाम 2 प्लेयर्स के प्रदर्शन पर काफी निर्भर करेगा जिसमें यदि कोहली बड़ी पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो उससे आरसीबी के लिए मुकाबले में अपनी जीत को पक्का करना थोड़ा आसान हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर को लेकर बात की जाए तो उनका बल्ला आरसीबी के खिलाफ जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। अय्यर ने 14 मैचों में आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए 30.23 के औसत से 393 रन बनाए हैं तो वहीं वह 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब हुए हैं।
आरसीबी ने घर में दोनों मैच गंवाए
RCB की दोनों घरेलू हार में एक बात कॉमन रही —टॉस हारा, पहले बल्लेबाज़ी की और पिच धीमी रही। आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 169/8 और 163/7 जैसे औसत स्कोर बनाए, और बाद में ओस की वजह से गेंदबाज़ी मुश्किल हो गई। अब टीम को उम्मीद है कि मौसम में हल्की ठंड और हल्की बारिश से पिच थोड़ी बेहतर होगी।
क्या कहते हैं पिच और हालात?
चिन्नास्वामी की पिच अब पहले जैसी हाई स्कोरिंग नहीं रही। इस बार की पिच धीमी और डबल पेस है। गर्मी और नमी की कमी इसकी बड़ी वजह है, हालांकि हाल की बारिश से हालात बदल सकते हैं। RCB के लिए यह मुकाबला घरेलू हार का सिलसिला तोड़ने का है, तो पंजाब के लिए टॉप पर पहुंचने का मौका।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
RCB: 1 फिल साल्ट, 2 विराट कोहली, 3 देवदत्त पडिक्कल, 4 रजत पाटीदार (कप्तान), 5 लियाम लिविंगस्टोन, 6 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 7 टिम डेविड, 8 क्रुणाल पंड्या, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 जोश हेजलवुड, 11 यश दयाल।
PBKS: 1 प्रियांश आर्य, 2 प्रभसीमन सिंह, 3 श्रेयस अय्यर (कप्तान), 4 जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), 5 नेहल वढेरा, 6 ग्लेन मैक्सवेल/मार्कस स्टोइनिस, 7 शशांक सिंह, 8 मार्को जानसन 9 युजवेंद्र चहल, 10 जेवियर बार्टलेट, 11 अर्शदीप सिंह।
IPL 2025: अब और खतरनाक हुई गुजरात टाइटंस, बीच टूर्नामेंट में इस ऑलराउंडर की एंट्री