RCB vs SRH: बंगलुरू ने जीता सीजन का दूसरा मुकाबला, हैदराबाद को 35 रन से हराया
आज आईपीएल 2024 का 41वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में बंगलुरु ने हैदराबाद को 35 रनो से करारी शिकस्त दी। हालंकि प्वाइंट टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ हैदराबाद अभी नम्बर 3 और आरसीबी दसवें पायदान पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनो से हरा दिया। राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 171 रन ही बना सकी। और मुकाबले को 35 रनो से गवां दिया।
आपको बता दें, बेंगलुरू 8 में से 7 मैच हार चुकी है और उसकी पोजिशन सबसे नीचे है।दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद 7 में से 5 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है।
SRH का टॉप ऑर्डर हुआ फ्लाप
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी फेल रही और टीम 171 रन ही बना सकी। हैदराबाद का टॉप ऑर्डर बेंगलुरु के खिलाफ फेल रहा। ट्रेविस हेड सिर्फ 1 रन बनाकर आउट।। जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 171 रन बना सकी।