क्या हो पाएगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच? गयाना में बारिश जारी…

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम गयाना प्रोविडेंस स्टेडियम पर आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार है। गयाना में आज बारिश की वजह से बाधा पैदा हो सकती है।

टीम इंडिया आज गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला करेगी। गयाना में अभी बारिश हो रही है। मैच के वक्त भी गयाना में बारिश की 75% तक आशंका है और कोई रिजर्व-डे भी नहीं है। मैच नहीं होने पर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप टॉपर रही थी।

सेमीफाइनल रद्द हुआ तो भारत खेलेगा फाइनल
सेमीफाइनल अगर रद्द हुआ तो भारत को ही फाइनल का टिकट मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ICC नियम के हिसाब से सेमीफाइनल अगर रद्द हुआ तो सुपर-8 पॉइंट्स टेबल की टॉपर टीम को विजेता माना जाएगादूसरे नंबर पर थी, इसलिए उन्हें नुकसान हो सकता है।

गयाना के किसी भी मैच में बारिश नहीं हुई

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टूर्नामेंट का अब तक एक भी मैच बारिश से प्रभावित नहीं हुआ। यहां टूर्नामेंट के 5 मैच खेले गए, सभी मुकाबले ग्रुप स्टेज में रहे। 3 मैच पहले बैटिंग और 2 मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीमों ने जीते। यहां 9 जून को वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच आखिरी मैच खेला गया था। अब यहां 18 दिन बाद 27 जून को टूर्नामेंट का आखिरी मैच होगा।

क्या कहती है मौसम रिपोर्ट?
मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, गयाना में  सुबह 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं, तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी। हालांकि, मैच के दिन बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। ऐसे में यह मुकाबला की बारिश की भेंट चढ़ सकता है।

किसी टी-20 मैच में अगर बारिश होने लगे तो DLS मेथड के इस्तेमाल से रिजल्ट निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का खेल जरूरी होता है। लेकिन ICC के नियमों के मुताबिक, सेमीफाइनल और फाइनल में DLS मेथड के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है।

Back to top button