Ranji Trophy: फिर से दिल्ली के लिए खेलेंगे Rishabh Pant, कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा

Rishabh Pant Ranji Trophy: भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों समेत रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत की वापसी की अटकलें हैं। अब उनके रिटर्न को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

Rishabh Pant Ranji Trophy: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के सचिव अशोक शर्मा ने मंगलवार को कहा कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू होने वाली दिल्ली के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। पंत ने पिछली बार 2017-2018 सत्र में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की भागीदारी पर कोई स्पष्टता नहीं है। वे स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन ये उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है। कोहली ने अपना पिछला रणजी मैच 2012 में खेला था।

रणजी ट्रॉफी में कर सकते है दिल्ली की कप्तानी

अब तक दिल्ली टीम की कप्तानी हिम्मत सिंह कर रहे थे, लेकिन क्रिकब्लॉगर की एक रिपोर्ट अनुसार पंत कप्तान के तौर पर दिल्ली की टीम में वापस आ रहे हैं. खुलासा हुआ है कि उनके दिल्ली टीम में कप्तानी के परफॉर्मेंस को परखा जा सकता है, जिससे उन्हें भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी हासिल करने में मदद मिल सकती है. बताते चलें कि इन दिनों ऋषभ पंत भारतीय टीम की उपकप्तानी मिलने की रेस में भी शामिल हैं।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा अपने स्टार खिलाड़ियों को संभावितों की सूची में शामिल करना सामान्य बात है लेकिन अंतिम टीम में शामिल होना उनकी उपलब्धता पर निर्भर है। रोहित ने खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में अंतिम टेस्ट से खुद को विश्राम दिया था, जबकि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में आठ बार विकेट के पीछे (स्लिप या विकेटकीपर) कैच आउट हुए थे। दिल्ली की टीम की बात करें तो यह टीम ग्रुप डी के पांच मैचों में 14 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है।

पंत जहां IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ लखनऊ सुपर जायंट्स में आ गए हैं, वो रणजी ट्रॉफी में उसी दिल्ली टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

Back to top button