SA vs NZ: भारत की वजह से टूटा साउथ अफ्रीका का सपना? ICC पर भड़का न्यूजीलैंड का बल्लेबाज…

Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर खत्म हो गया है, लेकिन इस हार के बाद शतकवीर डेविड मिलर का दर्द छलका है और उनका बातों से कहीं न कहीं ये लग रहा है कि अफ्रीका की हार की वजह भारत बन गया है।

Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने कहा कि वह न्यूजीलैंड का 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए समर्थन करेंगे, साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सेमीफाइनल मैच से पहले प्रोटियाज के लिए लाहौर और दुबई के बीच यात्रा करना आदर्श नहीं था। दक्षिण अफ्रीका ने कराची में इंग्लैंड को हराने के तुरंत बाद रविवार को दुबई की यात्रा की और सोमवार को पाकिस्तान वापस आ गया, क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में होने की पुष्टि हुई थी।

ये भी पढ़े…

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, अब खिताब की बारी

हमें मैच के बाद लगातार सफर करना पड़ा

डेविड मिलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए अपने बयान में खराब शेड्यूल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हमारी फ्लाइट केवल एक घंटे 30 मिनट की थी, लेकिन हमें सफर करना पड़ा जो बिल्कुल भी सही नहीं था। हमारी एक सुबह फ्लाइट थी उसके बाद हमें मैच खत्म होने पर फिर सफर करना पड़ा जिसमें हम शाम 4 बजे दुबई पहुंचे। अगले दिन वहां से फिर सुबह 7:30 पर वहां से हम लाहौर के लिए रवाना हुए। ऐसा नहीं है कि हमने 5 घंटे की उड़ान भरी और हमारे पास इससे ठीक होने का समय नहीं था लेकिन ये बिल्कुल भी सही स्थिति नहीं है।

ये भी पढ़े…

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किसका पलड़ा होगा भारी? जानें दोनों टीमों का Head to Head रिकॉर्ड

सेमीफाइनल मैच में खेली जुझारू पारी

साउथ अफ्रीका को भले ही सेमीफाइनल मैच में हार मिली, लेकिन डेविड मिलर के बल्ले से एक जुझारू पारी देखने को मिली. डेविड मिलर ने 67 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. बता दें, ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक भी था. लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके.

ये भी पढ़े…

सेमीफाइनल में हार का दुख नहीं झेल सके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, ODI क्रिकेट को कहा अलविदा

Back to top button