LSG vs PBKS: हार के बाद पंत से गोयनका की मीटिंग, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल

LSG vs PBKS : लखनऊ को आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद एक बार फिर कप्तान ऋषभ पंत के साथ लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका की फोटोज वायरल हैं. 

LSG vs PBKS : लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के अपने पहले होम मैच में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने 177 रनों का टारगेट 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। अभी तक इस मैदान पर 150 रन भी चेज करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में इकाना स्टेडियम में एक बार फिर वही सीन दिखा जो केएल राहुल के साथ पिछले सीजन में दिखा था. सोशल मीडिया पर दावा है कि पिछले सीजन केएल राहुल की तरह ऋषभ पंत की भी क्लास लगते दिखी। फैंस इस पर कई तरह के कयास लगा रहे हैं।

फ्लॉप हो रहे पंत

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत पर खूब पैसा खर्च किया. गोयनका ने पंत पर 27.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई. लेकिन उनका पैसा वसूल होता नजर नहीं आ रहा है. पंत अभी तक तीनों मैचों में फ्लॉप नजर आए हैं. पंजाब से हार के बाद गोयनका कप्तान पंत से बातचीत करते नजर आए. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आए.

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की टीम को इकाना स्टेडियम में करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद गोयनका ने केएल राहुल को ऑन कैमरा डांट लगा दी थी. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. गोयनका की इस हरकत की आलोचना कई क्रिकेट दिग्गजों ने भी की थी. तब से आज तक वह रडार पर बने हुए हैं

IPL 2025 : RCB का विस्फोटक बैटिंग लाइन अप, GT के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा

Back to top button