
SRH vs PBKS :आज SRH और पंजाब का मुकाबला, 5वीं हार टाल पाएगी हैदराबाद?
SRH vs PBKS : आईपीएल 2025 (ipl 2025) का 27वां मुकाबला हैदराबाद और पंजाब (Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings) के बीच होगा।
SRH vs PBKS : सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला आज यानी शनिवार, 12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।पंजाब की नजरें इस मैच को जीतकर वापस आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में अपनी जगह बनाने पर होगी। वहीं हार का चौका लगा चुकी सनराइजर्स हैदराबाद वापस जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी। हैदराबाद फिलहाल सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। आईए एक नजर डालते हैं एसआरएच वर्सेस पीबीकेएस पिच रिपोर्ट पर-
पंजाब किंग्स के लिए हर मैच में नया हीरो
पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में हर मैच में नया हीरो निकल रहा है। तीन जीत में तीन अलग-अलग प्लेयर ऑफ द मैच – जिनमें सबसे नया नाम है प्रियांश आर्य का, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। खास बात ये है कि अभी तक न ही मार्कस स्टॉयनिस और न ही ग्लेन मैक्सवेल ने कोई खास योगदान दिया है, फिर भी टीम शानदार चल रही है।
गेंदबाजी में टीम थोड़ी हल्की नजर आई है। टीम में आईपीएल का सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल है, लेकिन अब तक वह अपनी प्रतिभा के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। अर्शदीप सिंह भी शुरुआती दो मैचों के बाद खामोश दिखे हैं। विजय कुमार वैशाख ने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है।
SRH vs PBKS पिच रिपोर्ट-
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हाईस्कोरिंग मुकाबलों के लिए मशहूर है, मगर इस सीजन यहां जैसे-जैसे मैच खेले जा रहे हैं वैसे-वैसे स्कोरबोर्ड पर रनों की कमी देखने को मिल रही है। एसआरएच ने राजस्थान के खिलाफ सीजन के पहले ही मुकाबले में 286 रन बोर्ड पर लगाए थे, मगर उसके बाद लखनऊ के खिलाफ 200 रन भी नहीं बने और गुजरात के खिलाफ तो टीम के 150 तक पहुंचने में पसीने छूट गए। हालांकि आज के मैच में फैंस को एक बार फिर हाईस्कोरिंग मुकाबला मिलने की उम्मीद है। यहां टॉस जीतकर पहले टीमें बैटिंग करना पसंद करती है।
संभावित प्लेइंग XI:
SRH: 1 ट्रैविस हेड, 2 अभिषेक शर्मा, 3 ईशान किशन, 4 नितीश कुमार रेड्डी, 5 हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), 6 अनिकेत वर्मा, 7 कामिंदु मेंडिस, 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 जयदेव उनादकट/हर्षल पटेल, 10 मोहम्मद शमी, 11 सिमरजीत सिंह/राहुल चाहर।
PBKS: 1 प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), 2 प्रियांश आर्य, 3 श्रेयस अय्यर (कप्तान), 4 नेहल वढेरा, 5 शशांक सिंह, 6 ग्लेन मैक्सवेल, 7 मार्कस स्टोइनिस, 8 मार्को यानसेन, 9 युजवेंद्र चहल, 10 अर्शदीप सिंह, 11 यश ठाकुर।