IPL 2025: आईपीएल सीजन 2025 की तारीख का ऐलान…, जानिए कब शुरू हो रहा टूर्नामेंट

IPL 2025 Date Announced: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. टूर्नामेंट किस तारीख से शुरू होने वाला है, इसका पता चल गया है.

आईपीएल 2025 का आगाज 14 मार्च से होना था. लेकिन अब टूर्नामेंट देरी से शुरू होगा.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार (12 जनवरी) को इस बात का खुलासा किया है.अब आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च से होगा. लेकिन अभी तक प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले की तारीख का पता नहीं चल पाया है. आईपीएल के नए शेड्यूल पर जल्द ही काम शुरू होगा.

फाइनल मुकाबले का नहीं हुआ खुलासा

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कहा कि वुमेंस प्रीमियर लीग के वेन्यू को लेकर स्पष्टता लगभग तय हो गई है। जल्दी ही उसके बारे में प्रेस नोट जारी किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्क्वाड को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर मीटिंग 18 या 19 तारीख को होगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि आईपीएल 23 मार्च से शुरू होगा।

बता दें कि भारतीय टीम को अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेलनी है. इसके लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी होगी. टी20 के लिए टीम का ऐलान हो गया है. जबकि वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है.

Back to top button