स्वागत नहीं करोगे हमारा…रोहित और सूर्या का जबदस्त भांगड़ा डांस; विडियो वायरल

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम स्पेशल फ्लाइट से 4 जुलाई की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए ट्रॉफी को अपने हाथ में लिए हुए थे, जिसे उन्होंने फैंस को भी दिखाया।

टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया स्वदेश आ गई है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट के लेकर आईटीसी मौर्य होटल तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जबरदस्त स्वागत हुआ। सड़कों पर फैन्स का हुजूम उमड़ा था। दिल्ली की धरती पर खिलाड़ियों का स्वागत भांगड़े के साथ हुआ। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के आईटीसी मौर्या में केक काटा। विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने भी केक काटा।

खिलाड़ियों ने किया जमकर डांस

टीम इंडिया के स्टार कैप्टन रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने जब भांगड़ा बजते देखा तो वे खुद को रोक नहीं पाए। सूर्यकुमार यादव ने तो भांगड़े की बीट पर धांसू डांस किया। दिल्ली पुलिसवाले भी हक्का-बक्का रह गए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कैसे मस्ती में लीन होकर डांस कर रहे हैं। टीम बस से उतरने के बाद ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज ने होटल के बाहर जमकर भांगड़ा किया। पंत के हाथ में ट्रॉफी भी थी। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी अपने आसपास हो रहे नाच और ढोल की अवाज को एन्जॉय करते हुए नजर आए।

एअर इंडिया का विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी ‘एयर इंडिया चैम्पियंस 24 विश्व कप’ बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर बारबडोस से रवाना हुआ और 16 घंटे बिना रुके यात्रा करने के बाद बृहस्पतिवार सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचा. बारबडोस में तूफान ‘बेरिल’ के कारण विमानों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट सकी. इस दौरान पूरी टीम अपने होटल में रुकी रही

दिल्ली पहुंचने के बाद जहां भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी टीम बस में सवार होकर होटल के लिए रवाना हो चुके हैं तो वहीं अब पूरी टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करेगी। इसके बाद टीम इंडिया सीधे मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी जहां पर शाम 5 बजे विक्ट्री परेड होगी और उसके बाद बीसीसीआई टीम को घोषित की गई प्राइज मनी देगी। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय अपने गले टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद मिले मेडल को पहने हुए थे।

Back to top button