Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट, टूटा करोड़ों भारतीयों का दिल

Virat Kohli Retirement: रोहित के हाल ही में रिटायरमेंट लेने के बाद अब विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Virat Kohli Retirement: क्रिकेट जगत से बड़ी खबर आ रही है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड दौरे से पहले विराट ने यह बड़ा ऐलान किया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए टेस्ट से संन्यास की जानकारी दी। हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित के संन्यास लेने के 5 दिन बाद ही विराट कोहली ने भी क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट से विदाई ले ली है। कोहली ने अपनी बात बीसीसीाई को बता दी थी जिसके बाद भारतीय बोर्ड (BCCI on Kohli) कोहली को मनाने में लगा हुआ था।

14 साल के लंबे युग का अंत

कोहली ने इन्स्टाग्राम पर लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनकर खेले हुए 14 साल हो गए हैं। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा। इसने मुझे परखा, मुझे गढ़ा, और ऐसे सबक सिखाए जो मैं जिंदगी भर अपने साथ रखूंगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

सफेद जर्सी में खेलना कुछ बहुत ही व्यक्तिगत अनुभव जैसा होता है। शांत संघर्ष, लंबे दिन, वे छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता लेकिन हमेशा के लिए दिल में बस जाते हैं। इस तरह स्टार बल्लेबाज के 14 साल के लंबे युग का अंत हो गया है।

BGT में खराब प्रदर्शन के चलते हुए थे ट्रोल

बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में विराट का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था। उन्होंने इस सीरीज में 23.75 की औसत से रन बनाए थे। वहीं 8 में से 7 बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए। BGT में कोहली ने 9 पारियों में एक नाबाद शतक सहित 190 रन बनाए।

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली ने 20 जून 2011 को अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। वहीं, आखिरी मुकाबला उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेला, जो सिडनी में 3 जनवरी 2025 से खेला गया था। विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में कुल 9230 रन बनाए। इसमें सात दोहरे शतक समेत कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 46.85 का रहा है, जबिक स्ट्राइक रेट 55.58 का था। 13 बार वे इस फॉर्मेट में नाबाद रहे। 1027 चौके और 30 छक्के उन्होंने अपने टेस्ट करियर में जड़े।

Virat Kohli को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास रोकने का प्लान, BCCI ने तैयार किया रोडमैप

 

Back to top button