Virat Kohali: टीम इंडिया को बड़ा झटका, T20 World Cup से बाहर होंगे विराट कोहली?
T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप किया जा सकता है। टीम को एक करारा झटका लग सकता है, एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक टी20 विश्व कप 2024 के लिए विराट कोहली को भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है।
आईपीएल के बाद दुनिया की तमाम दिग्गज टीमें टी20 विश्व कप 2024 के लिए कमर कस लेंगी। भारतीय क्रिकेट टीम भी इस खिताब की प्रबल दावेदारों में से है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया की नंबर.1 टीम भी है। भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें इस साल जून में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से हो रही है। इस टी20 टूर्नामेंट में टीम इंडिया 17 साल के बाद एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहती है। फैंस भी अपनी टीम से काफी उम्मीद लगाकर बैठे हैं।अभी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया घोषित तो नहीं हुई है लेकिन भारत के दिग्गज खिलाड़ी (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।
टेलीग्राफ’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक…
भारतीय चयनकर्ता टी20 विश्व कप 2024 के लिए विराट कोहली को टीम इंडिया में शामिल करने के इच्छुक नहीं हैं। इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है कि टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में विराट कोहली टीम की जरूरत खरे नहीं उतरे हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2022 के बाद से एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि उनको अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के साथ टीम में शामिल किया गया था। बाद में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रोहित शर्मा के टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान होने की बात तो कही लेकिन विराट के टी20 भविष्य पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
बीसीसीआई दे सकता है विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप से छुट्टी
टीम इंडिया ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को बाहर करने की तैयारी दिखने लगी है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में टीम में शामिल करना नहीं चाहता है। बीसीसीआई का मानना है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज की स्लो पिच पर अपना दमखम नहीं दिखा पाएंगे। ऐसे में बोर्ड की नजरें उनकी जगह युवा टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को शामिल करने की है। रिपोर्ट्स के अनुसार अब बोर्ड ने विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से दूर करने का मानस बना लिया है।