एशियन ट्रॉफी का फाइनल आज, खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है टीम इंडिया
Women Asian Hockey Championship 2024: भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में भी उन्हें जीत की पूरी उम्मीद है। टीम इंडिया ने हॉकी के सेमीफाइनल मैच में जापान को 2-0 से रौंद दिया।
India vs China Asian Champions Trophy Final: भारतीय महिला हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. खिताबी मैच में टीम इंडिया का सामना चीन से होगा. चीन को हराते ही भारतीय टीम खिताब अपने नाम कर लेगी। कोच और खिलाड़ियों ने भी फाइनल से पहले भरोसा जताया है कि टीम के सभी खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह समझते हैं और देश को गर्व महसूस कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तो आइए जानते हैं कि इस खिताबी मैच को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे।
कब और कहाँ होगा मैच?
भारत और चीन के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला आज यानी 20 नवंबर, बुधवार को होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत 4:45 बजे से होगी। ये खिताबी मुकाबला बिहार के राजगिर स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले को भारत में सीनो स्पोर्ट्स के जरिए लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा और सोनी लिव एप के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा
भारत बनाम चाइना हेड टू हेड
अब तक भारत और चीन की महिला टीमों के बीच 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने 12 में जबकि चीन ने 28 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं दोनों के बीच खेले गए कुल 6 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है भारत
बता दें कि भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टॉप पर है. टीम इंडिया ने फाइनल में पहुंचने तक कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है. सभी पांच मैचों में जीत हासिल करने के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर है. भारतीय टीम ने फाइनल में कदम रखने के लिए जापान के खिलाफ सेमीफाइनल में 3-0 से जीत दर्ज की थी. इससे पहले ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने कुल 26 गोल दागे थे, जबकि उनके खिलाफ सिर्फ 2 ही गोल किए गए थे.