
Shreyas Iyer ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले कप्तान
Shreyas Iyer GT vs PBKS: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग की। जिससे अय्यर ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
GT vs PBKS IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस पारी में नाबाद 97 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में 11 रनों से हरा दिया। अय्यर ने गुजरात के खिलाफ खेली पारी के दम पर रोहित शर्मा और क्रिस गेल के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। और वे आईपीएल (IPL 2025) इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीन अलग-अलग टीमों के लिए अर्धशतकीय पारी खेली है।
ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर
दरअसल अय्यर आईपीएल में बतौर कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर हैं. अय्यर ने 2018 में केकेआर के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे। श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान के तौर पर 2020 में अर्धशतक जड़ा है, जबकि 2024 में वे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दो बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने में सफल रहे थे।
रियान पराग युवा कप्तानों की लिस्ट में शामिल, नंबर 1 पर है ये स्टार प्लेयर
तीन टीमों की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर – दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स
अजिंक्य रहाणे – राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स
अब पंजाब किंग्स के लिए कप्तान के तौर पर उन्होंने नाबाद 97 रनों की पारी खेली। वे अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे ऐसे भारतीय और कुल पांचवें कप्तान थे, जिन्होंने तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों को लीड किया। हालांकि, अन्य कोई कप्तान तीन अलग-अलग टीमों के लिए अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया है।
क्रिकेट के महाकुंभ में जोश हाई; ऑरेंज कैप की रेस भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला