
RCB vs DC: रजत पाटीदार की कप्तानी से नाराज विराट कोहली! लाइव मैच में ऐसे भड़के
RCB vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 6 विकेट से हराया. इस मैच के दौरान विराट कोहली गुस्से में नजर आए, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
RCB vs DC IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 (IPL 2025, RCB vs DC) के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली की जीत में केएल राहुल हीरो बने और शानदार 93 रन बनाकर नाबाद रहे. राहुल (KL Rahul record) को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. लेकिन सोशल मीडिया पर एक विडिओ वायरल हो रहा है जिसमे विराट कोहली काफी (Virat Kohli angry video viral) भड़के हुए नजर आरहे है।
विराट कोहली का विडिओ हो रहा वायरल
बता दें कि इस मैच में विराट कोहली मैदान पर काफी भड़क गए. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो टीम के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक से मैच के दौरान कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की गलती को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं. जिस तरह से कोहली कप्तान की गलती को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि किंह कोहली को पाटीदार (Virat Kohli angry at Rajat Patidar) की गेंदबाजी में बदलाव की रणनीति पसंद नहीं आई है. कार्तिक चुपचाप कोहली की बात सुने जा रहे थे. फैन्स भी इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
True. He had a long discussion with DK…then he spoke with Bhuvi .. he didn’t even join the group while the last strategic time out.
He was not happy with something for sure.Video credit: @JioHotstar pic.twitter.com/0pAXuDWP0w
— KC (@chakriMsrk) April 10, 2025
एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा- विराट कोहली कप्तान के फैसलों पर गुस्सा हुए। उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ गेंदबाजी में बदलाव पर बात की। कुछ और फैंस ने भी कहा कि कोहली ने कार्तिक और अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से भी कुछ फैसलों के बारे में बात की। हालांकि, कोहली और कार्तिक के बीच हुई बातचीत का असली कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मैच के बाद रजत पाटीदार ने दिल्ली के खिलाफ हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा। पाटीदार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने विकेट को जैसा देखा, वह काफी अलग था। हमें लगा कि यह एक अच्छी बल्लेबाजी विकेट है, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।