Rohit Sharma का खत्म नहीं हो रहा फ्लॉप शो, सवालों के घेरे में कप्तानी

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का बल्ला एक फिर खामोश रहा। बॉक्सिंग-डे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। रोहित शर्मा के लिए अब कप्तान तो क्या बतौर बल्लेबाज भी ज्यादा समय तक वनडे और टेस्ट टीम में बने रहना बहुत मुश्किल होगा।

Rohit Sharma IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. भारत के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं. रोहित शर्मा अब 37 साल के हो चुके हैं.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला अब तक पूरी तरह खामोश रहा है. हालांकि, रोहित पिछली कुछ टेस्ट सीरीज से आउट ऑफ फॉर्म हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे में अब तक छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की.

रोहित शर्मा को लेना पड़ेगा संन्यास!

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस साल अक्टूबर-नवंबर में अपनी ही सरजमीं पर न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराते हुए सूपड़ा साफ कर दिया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में अब पहले जैसी धार देखने को नहीं मिल रही. बतौर बल्लेबाज भी रोहित शर्मा बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूदा बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 4 टेस्ट पारियों में केवल 22 रन ही निकले हैं. रोहित शर्मा ने इस दौरान 3, 6, 10 और 3 रन के स्कोर बनाए हैं.

सवालों के घेर में कप्तानी

बल्ले से तो रन निकल नहीं रहे, इसके साथ ही रोहित की कप्तानी भी सवालों के घेरे में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार घर में 3-0 की हार के बाद रोहित की कैप्टेंसी कंगारू सरजमीं पर भी बेहद साधारण रही है। चौथे टेस्ट में दो स्पिनर्स के साथ उतरने का उनका फैसला हर किसी की समझ से परे नजर आया। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को टीम में लाने के लिए शुभमन गिल को ड्रॉप करने के फैसले पर भी कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए। कुल मिलाकर कहानी यह है कि रोहित को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह जरूरत से ज्यादा दबाव में हैं। खराब फॉर्म और कप्तानी में मिल रही लगातार नाकामी उनके लिए बड़ा सिरदर्द बन चुकी है।

Back to top button