Ind vs Aus: ये खिलाड़ी होगे गाबा टेस्ट से बाहर? कप्तान कर सकते है प्लेइंग 11 में बदलाव…

Ind vs Aus: भारतीय टीम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब अगला मुकाबला ब्रिसबेन में खेलने वाली है। कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में खेल रहे दो खिलाड़ियों को बाहर करने के बारे में सोच रहे हैं।

Ind vs Aus Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से खेला जाएगा. ब्रिस्बेन में होने वाले इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. टीम में जोश हेजलवुड की वापसी हुई है जबकि स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है. वहीं भारत ने अभी अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि एडिलेड में हार के बाद प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकते हैं.

अश्विन-हर्षित का कटेगा पत्ता

टीम इंडिया ब्रिसबेन में एक बार फिर से जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहती है. इसके लिए रोहित शर्मा सही टीम कॉम्बिनेशन खिलाना चाहते हैं. इसलिए वो प्लेइंग XI में बदलाव करने वाले हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज स्पिनर आर अश्विन और हर्षित राणा को टीम से बाहर किया जाएगा.

अश्विन की जगह भारतीय कप्तान ने गाबा में पिछली बार जीत के हीरो रहे वॉशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया है. वह उनकी जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 2021 में इसी मैदान पर उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था. सुंदर ने उस मुकाबले में 62 और 22 रन की पारी खेली थी. वहीं गेंदबाजी करते हुए 4 अहम विकेट चटकाए थे. पर्थ में भी वह प्लेइंग XI का हिस्सा थे.

माना जा रहा है कि रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं केएल राहुल को मध्य क्रम में खिलाया जा सकता है.

टीमें:
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड , एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क. 

भारत संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर.

Back to top button