IND vs AUS Live Score: भारत का शानदार प्रदर्शन, डेविड वार्नर के बाद स्मिथ भी पैवेलियन लौटे
India vs Australia Live Cricket Score: मोहाली में आज ऑस्ट्रेलिया-भारत की भिड़ंत है. दोनों के बीच कुल तीन मैचों की सीरीज होगी. वर्ल्ड कप से पहले हो रही यह ODI सीरीज कई मायनों में बेहद खास है. टीम इंडिया अगर इस सीरीज में जीतती है तो वह नंबर 1 वनडे टीम बन जाएगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज (22 सितंबर) है. 24 सितंबर को इंदौर में दूसरा वनडे और 27 सितंबर को राजकोट में भिड़ंत होगी. इस सीरीज को यदि टीम इंडिया जीतती है तो वह आईसीसी रैंकिंंग में नंबर एक टीम बन जाएगी.नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या पहले दो मैच नहीं खेलेंगे. मैच में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. इस महत्वपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल रहे हैं. इस मैच में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
शमी ने ऐसे उड़ाए मिशेल मार्श के होश, ऑस्ट्रेलिया को भारत ने पहला झटका दिया. मोहम्मद शमी ने मिशेल मार्श को स्लिप में शुभमन गिल के हाथों पहले ही ओवर में कैच आउट आउट करवाया.